लखनऊ(जनमत):- उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में रेलवे विभाग की बड़ी लापरवाही आयी सामने जिस की वजह से एक बड़ा हादसा होते होते बचा जिस में बाल बाल बचे यात्री।आप को बताते चले सीतापुर वाया लखनऊ टूटी पटरी पर पूरी रात दौड़ती रही ट्रेनें मामला प्रकाश में आने के बाद मौके पर पहुंचे जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी ने टूटी पटरी को देखा जिस के बाद कर्मचारीयो ने टूटी पटरी को क्लेम्प से जोड़ कर रेल लाईन को फिर से चालू किया|
सीतापुर जिले के कमलापुर थाना क्षेत्र के सुरैया हाल्ट के निकट रेलवे लाइन की पटरी टूटी हुई देखी गई जिससे रेल विभाग का बहुत बड़ा हादसा होने से टल गया हालांकि टूटी हुई रेल लाइन का कोई स्पष्ट कारण नहीं पता हो सका है कि यह कैसे दो खंडों में विभाजित हो गई जो अभी तक एक रहस्य ही बना हुआ है यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की रेलवे लाइन दो खंडों में विभाजित कैसे हो गई|
फिर भी रेल विभाग द्वारा जानकारी होने पर तत्काल उस दो खंडों में विभाजित रेल लाइन को जोड़ने का काम रेल विभाग द्वारा चालू कर दिया गया है अभिलंब रेल कर्मचारियों द्वारा टूटी हुई पटरी को दोनों तरफ से क्लेम्प से कसकर जोड़ दिया तथा पुनः रेलवे लाइन को चालू करने का प्रयास रेल विभाग द्वारा किया जा रहा है जहां एक तरफ़ बहुत बड़ा हादसा टल जाने पर रेल विभाग ने राहत की सांस ली ।