लखनऊ (जनमत):- अभी हाल ही में उत्तर रेलवे ने सांसद के फर्जी लैटर पैड पर कन्फर्म टिकट कराने वाले दो लोगों को उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल से गिरफ्तार किया था| उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के विशेष दस्ते ने दोनों जालसाजों को गिरफ्तार कर लिया है| वही अब रेलवे ट्रेन टिकट के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वालों और दलाली पर रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाने की तैयारी कर रहा है|
मिली जानकारी के अनुसार भारतीय रेलवे ट्रेन टिकट बुकिंग के नए नियमों को जल्द से जल्द लागू कर सकता है| जिस के अंतर्गत अब रेलवे की सहयोगी कंपनी आई0आर0सी0टी0सी से ट्रेन टिकट बुक कराने पर यात्रियों को अब अपना पैन कार्ड, आधार कार्ड और पासपोर्ट जैसे पहचानपत्र को अपने लॉगइन डिटेल्स से लिंक करने पड़ सकते हैं| रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक अरुण कुमार ने प्रेसवार्ता में कहा कि पहले दलालों और फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई खुफिया सूचना पर आधारित रहती थी|
जिस का बहुत कम असर होता था| अब इस असर को बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है| आगे उन्होंने कहा कि फर्जीवाड़े को रोकने के लिए आई0आर0सी0टी0सी पर यात्री के लॉगइन को पैन या आधार कार्ड जैसे किसी पहचान पत्र या किसी दूसरे पुख्ता सबूत से जोड़ने की योजना पर काम किया जा रहा है| पहचान पत्र के नंबर का इस्तेमाल यात्री लॉगइन करने के लिए कर सकता है ताकि दलाली पर पूरी तरह से अंकुस लगाई जा सके|
महानिदेशक ने आगे कहा कि दलालों के खिलाफ अक्टूबर-नवंबर 2019 में कार्रवाई शुरू की गई थी| दिसंबर 2019 से अवैध सॉफ्टवेयर के खिलाफ कार्रवाई की गई| इसके बाद मई 2021 तक लगभग 14,257 दलाल गिरफ्तार किए गए थे|
जिन के पास से लगभग 28.34 करोड़ रुपये के टिकट जब्त किए जा चुके हैं| उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान यात्रियों की ओर से सरकारी रेलवे पुलिस और आर0पी0एफ में सुरक्षा संबंधी शिकायत दर्ज कराने के लिए रेल सुरक्षा ऐप तैयार किया गया है| 6049 स्टेशनों और सभी यात्री डिब्बों में सी0सी0टी0वी कवरेज के लिए निगरानी व जवाबी कार्रवाई प्रणाली तैयार कर रहे हैं|