गोरखपुर (जनमत):- ऑनलाइन रेलवे की ई-टिकटों की ठगी करने वाले व्यक्तियों को रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार किया है| पूर्वोत्तर रेलवे के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल, श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव के निर्देषन पर मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल, डा. एस.के. सैनी एवं सहायक सुरक्षा आयुक्त/अपराध आसूचना शाखा श्री नरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में 12 फरवरी, 2020 को पूर्वोत्तर रेलवे के क्षेत्राधिकार के विभिन्न कस्बों से ई-टिकट का अवैध कारोबार करने वाले 12 ट्रैवेल्स एजेन्सियों पर छापा मारकर अवैध ई-टिकट जब्त किया गया।
अभियान के दौरान 12 मामलों में 13 व्यक्तियों को लगभग 483 ई-टिकटों के साथ गिरफ्तार किया गया। इन व्यक्तियों के विरू़द्ध रेलवे अधिनियम की धारा 143 के तहत मामला पंजीकृत किया गया।
Posted By:- Amitabh Chaubey