रेलवे पुलिस को 30 लाख कीमत की 205 खोया हुआ मोबाइल फोन बरामद करने में मिली बड़ी सफलता

UP Special News

गोरखपुर/जनमत/09 जनवरी 2025। रेलवे पुलिस ने खोए हुए मोबाइल फोन की बरामदगी में बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस अधीक्षक रेलवे गोरखपुर संदीप कुमार मीना के निर्देशन और पुलिस उपाधीक्षक रेलवे बलिया सविरत्न गौतम व पुलिस उपाधीक्षक रेलवे गोरखपुर विनोद कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में, 205 खोए हुए एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किया गया है। जिसकी कुल अनुमानित कीमत लगभग ₹30 लाख है।
बतादें कि बरामदगी अभियान की जीआरपी गोरखपुर की सर्विलांस शाखा की टीम के मेहनत से विभिन्न जिलों और अन्य प्रांतों में जाकर यह अभियान को सफल बनाया। बरामद हुए मोबाइलों में कुछ की कीमत ₹70-80 हजार तक है। आज पुलिस अधीक्षक रेलवे गोरखपुर के कार्यालय में बरामद मोबाइल उनके असली स्वामियों को सुपुर्द किया गया। खोए हुए मोबाइल वापस पाकर मोबाइल स्वामी बेहद खुश और उत्साहित हुए। उन्होंने गोरखपुर रेलवे पुलिस की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह पुलिस की सतर्कता और ईमानदारी का उत्कृष्ट उदाहरण है।

REPORTED BY AJEET SINGH

PUBLISHED BY MANOJ KUMAR