रेलवे सुरक्षा बल कर्मियों ने किया सराहनीय कार्य

UP Special News

गोरखपुर(जनमत):- रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट,गोरखपुर ने बीते 24 फरवरी,2022 को गाड़ी संख्या 15204 में जरवल रोड से समस्तीपुर तक की यात्रा कर रही प्रसव वेदना से पीड़ित महिला यात्री को मानवीय सहायता प्रदान करते हुए गोरखपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-6 पर ही स्टेचर आदि की व्यवस्था कर सुरक्षित प्रसव कराया, जिसमें महिला यात्री ने एक बच्चे को जन्म दिया ।

उप स्टेशन अधीक्षक/वाणिज्य,गोरखपुर द्वारा सूचना दी गयी कि गाड़ी संख्या-15204 के कोच संख्या एस-4 के बर्थ संख्या-8 पर एक महिला यात्री को प्रसव पीड़ा हो रही है। इस प्राप्त सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट,गोरखपुर द्वारा त्वरित मानवीय सहायता प्रदान की गयी।  रेलवे सुरक्षा बल के दो सहायक उप निरीक्षक एवं तीन महिला बलकर्मी ने रेलवे डाक्टर, गोरखपुर स्टेशन की दो महिला रेलकर्मी, उप स्टेशन अधीक्षक/वाणिज्य एवं एक टिकट जांच कर्मचारी के साथ गोरखपुर के प्लेटफार्म संख्या-6 पर आने पर स्टेचर आदि सहित प्राथमिक उपचार की व्यवस्था कर गाड़ी पर प्रसव से पीड़ित महिला रेल यात्री को अटेण्ड कर प्लेटफार्म पर उतारा ।

रेलवे सुरक्षा बल के महिला कान्सटेबालो ने डाक्टर एवं स्टेशन महिला कर्मियों के सहयोग से चादर, कम्बल आदि से घेरकर महिला यात्री को सुरक्षित प्रसव कराया, जिसमें महिला यात्री ने एक बच्चे को जन्म दिया ।

प्रसव के उपरान्त रेलवे डाक्टर की सलाह पर प्राथमिक उपचार देकर महिला कान्सटेबालो ने जिला महिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। रेलवे सुरक्षा बल कर्मियों के इस सराहनीय मानवीय सहायता से जच्चा एवं बच्चा दोनों पूर्ण रूप से स्वस्थ एवं सुरक्षित हैं। उक्त जानकारी मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी गोरखपुर द्वारा प्राप्त हुआ|

Posted By:- Amitabh Chaubey