लखनऊ(जनमत):- पूर्वात्तर रेलवे लखनऊ मण्डल द्वारा यात्री सुविधाओं के उन्नयन एवं परिचालन सुगमता हेतु मूलभूत ढ़ांचे में विस्तार के क्रम में लखीमपुर-बॉकेंगंज खण्ड पर पूर्वात्तर परिमण्डल के रेल संरक्षा आयुक्त मोहम्मद लतीफ खान ने प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर ए.के.शुक्ला, मण्डल रेल प्रबन्धक डॉ0 मोनिका अग्निहोत्री के साथ 25,000 वोल्ट ए.सी नई विद्युतकर्षण लाइन युक्त रेल खण्ड का निरीक्षण किया।
रेल संरक्षा आयुक्त ने लखीमपुर-बॉकेंगंज के बीच 44.759 किलोमीटर खण्ड पर अपने निरीक्षण के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से, खण्ड पर निर्धारित मानकों के अनुसार किए गए कार्यों को परखा। उन्होंने निरीक्षण के दौरान विद्युतीकृत रेल खण्ड के अनुरूप विकसित हाइट गेज को जॉचा तथा दोनो छोर पर ’अर्थ फाल्ट’ की जॉच की। जिस के बाद रेल संरक्षा आयुक्त ने फरधान स्टेशन का निरीक्षण किया और साथ ही साथ नवनिर्मित कर्षण वितरण डिपों का फीता काटकर शुभारंभ कर निरीक्षण किया तथा डिपो के प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया और गेटमैन की कार्यशीलता एवं सजगता को परखा।
तदुपंरात गोला गोकरननाथ स्टेशन पहुँच कर स्टेशन अधीक्षक कक्ष के साथ विभिन्न संरक्षा उपकरणों का निरीक्षण किया तथा गोला गोकरन नाथ -बॉकेंगंज स्टेशनों के बीच एल.सी गेट सं0 166 का निरीक्षण किया तथा रेल खण्ड की कार्य प्रणाली के अनुरुप गेटमैन की कार्यशीलता एवं सजगता को परखा। निरीक्षण के अन्त में रेल संरक्षा आयुक्त ने बॉकेगंज स्टेशन का स्टेशन अधीक्षक कक्ष के साथ साथ कई प्वाइंट की जॉच की तथा यात्री सुविधाओं तथा प्लेटफॉर्म क्लियरेंस समेत विभिन्न संरक्षा उपकरणों का निरीक्षण भी किया।
जिस के बाद रेल संरक्षा आयुक्त के द्वारा बॉकेंगंज-लखीमपुर रेल खंड पर विद्युत लोकोमोटिव से चालित निरीक्षण स्पेशल ट्रेन द्वारा 100 किमी0/घंटे की अनुमेय गति का स्पीड ट्रायल भी किया गया। पूर्वात्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में रेल पथ के विद्युतीकरण का कार्य प्राथमिकता रहा है। इस अवसर पर लखनऊ मण्डल के वरिष्ठ मण्डल अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
Posted By:- Amitabh Chaubey