मथुरा (जनमत) :- यूपी के मथुरा शहर में आई अचानक मूसलाधार बारिश से जलभराव हो गया है जिसके चलते जन्माष्टमी पर आए श्रद्धालुओं को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ा बताते चलें कि श्री कृष्ण जन्मोत्सव में शामिल होने के लिए दूरदराज से हजारों की संख्या में श्रद्धालु वाहनों से आए थे जहां वापसी जाने पर जलभराव के कारण रास्ते में ही उलझ गए जगह जगह रास्ते जलभराव की वजह से रास्ते बंद हो गए जिसके चलते बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं ने मथुरा नगर निगम और जिला प्रशासन को जमकर कोसा और बेहाल हो गएँ.
इस भारी बारिश के चलते शहर में ज्यादातर हिस्सों में जलभराव हो गया भूतेश्वर नया बस स्टैंड ,महाविद्या ,गोविंद नगर सेक्टर G 1 रामलीला ग्राउंड ,बीएसए रोड कृष्णा नगर चौक बाजार होली गेट आदि क्षेत्रों में जलभराव के चलते लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ा सैकड़ों की संख्या में वाहन पानी मे फस गए लोग इधर-उधर वाहनों को खींचते नजर आए. वहीँ स्थानीय लोगों की मानें तो नालों की तली सफाई ना होने के कारण और पानी निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण जरा सी बारिश से शहर में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है जिसके चलते हर बार लोगों का नुकसान होता है. नालों में सिल्ट जमा होने के चलते जल निकासी नहीं हो सकी। जिसका ख़मियज़ा आम लोगो को भुगतना पड़ रहा है, इसी के साथ ही बरसात ने नगर निगम के सभी दावों की पोल खोलकर रख दी है।
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..
REPORTED BY:- SAYYED ZAHID…