अयोध्या (जनमत):- राम नगरी अयोध्या में इस बार दीपोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा प्रदेश सरकार जहां सहित स्थित राम की पैड़ी पर 14 लाख दीपों से जगमगाएगी राम नगरी हर घर में मनेगा उत्सव, जाने नगर निगम बड़ी तैयारीख से अधिक दीप जलाए जाने की तैयारी कर रहा है तो वहीं अब नगर निगम पूरी अयोध्या को दीपों से जगमगाने की योजना तैयार की है महापौर ऋषिकेश उपाध्याय की माने तो अयोध्या की स्थित सभी पौराणिक कुंड मठ मंदिर के साथ हर घर में दीप जले और उत्सव मनाया जाए। इसके लिए नगर निगम क्षेत्र स्तर पर कमेटी का गठन किया जा रहा है।
क्षेत्र के पार्षद व स्थानीय नागरिकों के सहयोग से कुंडों व पौराणिक स्थलों पर दीप जलाया जाएगा। तो वहीं नगर निगम के द्वारा सभी गरीब बस्तियों में भी दीपक बांटे जाने की योजना बनाई गई है।नगर निगम की महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने बताया कि हर वर्षों की भांति इस वर्ष भी दीपोत्सव अपने बनाए गए रिकार्ड को ही तोड़कर एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगा। इसी के क्रम में यह आज एक बैठक थी।मुख्यमंत्री का फोकस रहता है कि अयोध्या स्वच्छ और सुंदर रहे जिसको लेकर अधिकारी और कर्मचारियों की बैठक बुलाई गई है सफाई व्यवस्था को लेकर सभी को निर्देशित किया गया है क्योंकि इस बार 14 लाख से अधिक दीप जलाए जाने का लक्ष्य केवल राम की पैड़ी और सरयू घाट पर है|
इसके अलावा कई लाख दिए, हमारे पौराणिक स्थल ऐतिहासिक कुंड व मंदिर प्रमुख चौराहे पर जलाए जाएंगे इसलिए इसके पश्चात की सफाई और इसके पूर्व की सफाई को लेकर एक बेहद बैठक हुई है। जिसका खाका खींचा गया है सफाई व्यवस्था और हमारी जो लाइटिंग की व्यवस्था है उसको दुरुस्त रखने के लिए टीम बनाई गई है उसके अधिकारी को नियुक्त किया गया है यह दिव्य दीपोत्सव हर वर्ष की अपेक्षा और दिव्य हो इसका प्रयास किया जा रहा है।