अयोध्राया (जनमत ):- यूपी के अयोध्या में राम मंदिर का भूमिपूजन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुरू कर दिया है। खास बात यह है कि भगवान श्रीराम ने अभिजीत मुहूर्त में जन्म लिया था और उसी मुहूर्त में आज मंदिर के लिए भूमिपूजन होने जा रहा है। वहीं, राम मंदिर पूजन लिए अयोध्या सज-धजकर तैयार है। भगवान रामलला को रत्न जड़ित हरे रंग के वस्त्र पहनाकर तैयार किया गया है। अयोध्या में हर तरफ उल्लास नजर आ रहा है। लोग सड़कों पर उतर आए हैं। रामभक्त सड़कों पर कीर्तन और जय श्रीराम के नारे लगा रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या पहुंचकर पहले हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा की, उसके बाद रामलला के दर्शन किए। इससे पहले सीएम योगी और राज्यपाल ने पीएम मोदी का स्वागत किया है। अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम जन्मभूमि स्थल पर जाने से पहले हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा की। उनके साथ यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहें ।
Posted By:- Ankush.