अयोध्या (जनमत):- श्री राम जन्मभूमि परिसर में रामलला का 74 वा प्रकट उत्सव पुण्यतिथि की तैयारी जोरों पर 25 दिसंबर को प्रकट उत्सव की 74 वी पुण्यतिथि मनाई जाएगी। हनुमानगढ़ी के महंत धर्मदास ने बताया कि प्रकट उत्सव की 74वी पुण्यतिथि 25 दिसंबर को पड़ रही है। इस प्रकट उत्सव मे रामकोट की परिक्रमा किया जाता है। और भगवान के जन्म के विषय में इसी दिन भगवान प्रकट हुए थे। और पोस् तृतीया ओजोर पक्ष इस समय भगवान हुए थे। उसी समय अयोध्या का परिक्रमा होगा सभी अयोध्यावासी अधिक से अधिक इस कार्यक्रम में आये। और इसको उत्सव के स्वरूप में मनाए। इसी दिन से राम जन्मभूमि परिसर में भगवान का पूजन अर्चन शुरू हो गया था। 1949 से बाबा अभीराम दास जी के द्वारा प्रकट मूर्ति का प्रकट उत्सव मनाया जा रहा है।
इसी के तहत 25 दिसंबर को भगवान श्रीराम लला का प्रकट उत्सव मनाया जाएगा। आप सब लोग आइए भगवान का प्रकट उत्सव देखिए यह तीन दिवसीय कार्यक्रम होगा राम जन्मभूमि परिसर में भगवान का पूजन अर्चन का कार्यक्रम होगा रामकोट का परिक्रमा किया जाएगा इस प्रकट उत्सव परिक्रमा में हनुमान जी व रामलला की मूर्ति और बाबा अभिराम दास जी की मूर्ति झांकियां रहेगी और जुलूस रहेगा यह जुलूस राम जन्मभूमि परिसर के मेन गेट से निकलकर रामकोट की परिक्रमा कर पुनः वापस राम जन्मभूमि परिसर में जुलूस का समापन होगा।
REPORT- AZAM KHAN…
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..