अयोध्या/जनमत 15 अक्टूबर 2024। राम नगरी अयोध्या में होने वाले दीपोत्सव के लिए सज संवर रही रामनगरी का श्रृंगार सोलर स्मार्ट लाइट के जरिए हो रहा है। यूपीनेडा की ओर से 3 करोड़ की लागत से प्रमुख स्थलों पर स्मार्ट सोलर लाइट लगाने का कार्य किया जा रहा है। वहीं यूपी नेडा के परियोजना अधिकारी प्रवीण नाथ पांडे ने बताया कि अयोध्या सोलर सिटी के अंतर्गत 150 स्मार्ट लाइट लगाई जानी थी। जिसमें 60 लाइटें हम लोगों ने एयरपोर्ट से लेकर मेडिकल कॉलेज तक लगाई है और 58 लाइटें सूर्या होटल से लेकर साकेत पेट्रोल पंप के सामने बस्ती ओवर ब्रिज के नीचे व घाटों पर और 10 लाइट पार्क में लगायी गयी है।
…और 6 लाइट मोक्ष धाम में लगेंगे। जिसका फाउंडेशन बन गया और जल्दी लाइट लग जाएंगी। इसी तरह से हम लोगों को डेढ़ सौ लाइट लगाने का प्रोजेक्ट है। ये पूरा प्रोजेक्ट की लागत लगभग तीन करोड रुपए की है। जिसमें कुछ लोगों ने 300 करोड़ की योजना की गलत अफवाह फैला दिया है। जिसका यूपी नेडा परियोजना अधिकारी प्रवीण नाथ पांडे ने खंडन करते हुए कहा कि यह पूरा प्रोजेक्ट 3 करोड रुपए का है। जो अफवाह 300 करोड़ की फैलाई गई है वह गलत है। हमारी पूरी लाइट लग गई है 6 लाइट मोक्ष धाम में लग जाएगी। और हमारा प्रोजेक्ट कंप्लीट हो जाएगा। हमारी एक लाइट 2 लाख पर किलो वाट की लागत की है। इसके हिसाब से 60 लाइट लगेगी जिसका 3 करोड रुपए का प्रोजेक्ट है।
REPORTED BY – AZAM KHAN
PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR