प्रतापगढ़/जनमत/07 जनवरी 2025। जनपद के रामपुर खास विधायक एवं कांग्रेस विधान मण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा है कि रामपुर खास में ढांचागत विकास को मजबूती प्रदान कर इसे विकास की अनवरत चमक प्रदान की जाती रहेगी। उन्होंने कहा कि यहां राज्य एवं केन्द्र की सभी ग्रामीण विकास से जुड़ी महत्वाकांक्षी परियोजनाओं को राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी के नेतृत्व में मंजूरी दिलाते हुए सुदृढ़ विकास का उनका संकल्प तेजी से साकार होता दिखेगा।
क्षेत्र में एक दिवसीय दौरे पर पहुंची विधायक आराधना मिश्रा मोना ने कैम्प कार्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं तथा नगर के सभासदों एवं पंचायत प्रतिनिधियों से संवाद करते हुए कहा कि हाईवे सड़क परियोजनाओं को भी लकदक बनाते हुए क्षेत्र के सभी पुरवों और मजरों में शत प्रतिशत विद्युतीकरण को प्राथमिकता देने का उद्देश्य भविष्य के रामपुर खास को रोजगार तथा लघुउद्योग के क्षेत्र में बहुआयागी वातावरण के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया जाना है।
विधायक मोना ने बाबा घुइसरनाथ धाम को सभी तीर्थ स्थलों से आवागमन के क्षेत्र में केन्द्रित सुविधा से लैस बनाने पर जोर देते हुए कहा कि लालगंज से संग्रामगढ़ हाईवे पर अड़तीस करोड़ की लागत से पुर्ननिर्माण कराने से बाबा धाम से चित्रकूट धाम की आस्था को भी मजबूती मिल सकेगी।
विधायक मोना ने पार्टी कार्यकर्ताओं से क्षेत्र में संचालित हो रहे विकास कार्यों में तेजी से सहयोग के साथ जरूरतमंद की हर संभव मदद के लिए अभियान जारी रखने को कहा। उन्होंने लालगंज नगर पंचायत के सभासदों के साथ संवाद में कहा कि टाउन एरिया को नगरीय विकास के सर्वश्रेष्ठ माडल के साथ आदर्श बनाया जायेगा। कैम्प कार्यालय पर बड़ी संख्या में जुटे पंचायत प्रतिनिधियों व सभासदों तथा व्यापारियों ने लालगंज संग्रामगढ़ हाईवे परियोजना के लिए करोड़ों की एक मुश्त सौगात प्रदान करने के लिए विधायक आराधना मिश्रा मोना का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
REPORTED BY VIKAS GUPTA
PUBLISHED BY MANOJ KUMAR