रामशंकर कठेरिया ने बजट को लेकर की चर्चा

UP Special News

औरैया (जनमत):- देश के वित्त मंत्री ने इस बार फिर से किसानों गरीबों आम जनता हो व्यापारी हो या फिर उधोगपतियों को देख कर बजट को लागू किया गया भले ही इस बजट से जनता खुश है लेकिन विपक्ष इस बजट पर प्रतिक्रिया भी देता नज़र आ रहा है विपक्ष इस बजट को चुनावी बजट बता रहा हो इन सब के बीच इस बजट को लेकर औरैया जिले में पहुंचे बीजेपी से इटावा लोकसभा से सांसद रामशंकर कठेरिया ने प्रेस वार्ता की और बजट को लेकर जानकारी दी वही औरैया विकास में रेलवे प्रोजेक्ट से लेकर करीब 104 करोड़ के पचनदी पर बनाए गए बांध में बजट जारी होने के बाद काम न शुरू होने की वजह बताई।

औरैया जिले में पहुँचे इटावा लोकसभा सांसद राम शंकर कठेरिया ने वित्त मंत्री दुवारा पेश किए गए बजट को लेकर प्रेस वार्ता की इस दौरान इस बजट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अवध काल मे पेश किया गया बजट में वित्त मंत्री ने लगभग 45 लाख करोड़ का बजट पेश किया इस बजट में गांव के आम आदमी किसान गरीब आदमी मजबूर आदमी और देश के हर क्षेत्र में चाहे वह स्वास्थ हो चाहे वह शिक्षा हो चाहे वह समाज कल्याण हो चाहे वह सीमा पर हो रक्षा हो सब क्षेत्रों में बजट का पर्याप्त बजट का प्रावधान किया गया जिस बजट के आधार पर आने वाले समय में निश्चित रूप से जहां गांव की तरक्की होगी जहां गांव स्वावलंबी होगा वहीं पर दूसरी तरफ चाहे वह नेशनल हाईवे हो एयरपोर्ट हो चाहे सीमाओं के सड़कें हो चाहे इंडस्ट्रीज हो इन सब दशाओं में हमारा यह बजट भारत के विकास के लिए पत्थर का बेल साबित होगा।

वही बीजेपी सरकार में पेश किए गए इस बजट को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा इस बजट को लेकर एक बयान जारी किया गया था जिसमें कहा गया था किसानों को कुछ नहीं मिला यह चुनावी बजट है इस सबाल के पूछने पर सांसद ने कहा कि हां यह चुनावी बजट है तो ठीक है उनका कहना है तो ठीक ही है चुनावी बजट है तो उसमें हम कहा मना कर रहे है चुनाव है तो उसमें वह चुनावी बजट ही कहेंगे हम कहा मना कर रहे है।

इसके साथ ही औरैया वासियों की लगातार मांग रही है की यहां पर रेलवे की लाइन लाई जाए लेकिन इस बजट में औरैया जिले के लिए कोई भी प्रावधान नहीं दिया गया जिसको लेकर सांसद ने जानकारी देते हुए कहा कि रेल लाइन का सर्वे हुआ था लेकिन उस सर्वे पर कोई काम नहीं हुआ लेकिन उस पर सर्वे ही केवल हुआ था हम लोगों ने उस मुद्दे को भी उठाया था लेकिन अभी इस समय कोई भी ऐसी व्यवस्था नहीं है कि वहां व्यवस्था बने।

औरैया इटावा जिले में पांच नदियों के संगम पर बनाए जा रहे बांध को लेकर करीब 104 करोड़ का बजट आया था लेकिन अभी भी काम नहीं शुरू हुआ ऐसा सांसद ने बताया की इसका आईआईटी वाले सर्वे कर रहे हैं जैसे ही सर्वे पूरा हो जाएगा भारत सरकार को उत्तर प्रदेश सरकार ने भेज दिया है जैसे ही प्रोजेक्ट का सर्वे पूरा हो जाएगा उसके बाद ही भारत सरकार इस प्रोजेक्ट को काम करने की शुरुआत करेगी।

उत्तर प्रदेश सरकार भले ही बजट हो या यूपी ग्लोबल समिट को लेकर उद्योग लगाने की बात कह रही हो जहां जिले जिले में जिला प्रशासन व्यापारियों उद्योगपतियों के साथ अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए उद्योगपतियों के साथ बैठ कर रहे हैं औरैया जिला उद्योगपतियों से भले ही भरा हो लेकिन उद्योग के नाम पर जीरो है जबकि सबसे बड़ा काम उत्तर प्रदेश का प्लास्टिक दाना का औरैया जिले में होता है लेकिन आज प्लास्टिक दाने की अधूरी पड़ी एक फैक्ट्री को लेकर अभी भी शासन अनदेखा किए हुए हैं वही जब इस मामले को लेकर सांसद से बात की तो उन्होंने बताया की जो लोग यहां आए प्लास्टिक फैक्ट्री लगाना चाहे उन्हें शासन प्रशासन से जो भी मदद चाहिए उसे मुहैया कराई जाएगी भले ही उन्हें की सुरक्षा की बात हो या फिर और कोई जरूरत पड़े|

Reported By:- Arun Bajapyee

Posted By:- Amitabh Chaubey