अयोध्या (जनमत):- रामनगरी अयोध्या मे राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं ने रालोद जिलाध्यक्ष चौधरी राम सिंह पटेल की अगुवाई में केंद्र सरकार द्वारा लाये गये 3 नए किसान विरोधी कानून के विरोध में 3 सूत्रीय मांग को लेकर महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि अपर जिला मजिस्ट्रेट वैभव शर्मा को सौंपा|
इस मौके पर रालोद जिलाध्यक्ष चौधरी राम सिंह पटेल ने बताया कि हमारे कृषि प्रधान देश के किसानों ने सदैव देश की अर्थव्यवस्था में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।और कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी और लाकडाउन के फल स्वरूप भी किसानों द्वारा उत्पादन करके अर्थव्यवस्था में आवर्णीय सहयोग दिया है। केंद्र सरकार द्वारा कृषि संबंधी ऐसे कानून पारित किए गए हैं। जिनके लागू होने से किसानों की स्थित दयनीय हो जाएगी। आज देश के किसान अपनी संभावित व्यवस्थाओं से आशंकित होकर आंदोलित है।
वही दिल्ली में किसानों पर हो रहे अत्याचार व किसानों की बात सरकार द्वारा न सुनना तथा उनके ऊपर लाठीचार्ज करना इस ठंड के महीने में उनके ऊपर पानी की बौछार करना भारत सरकार का तानाशाही रवैया है।वही ज्ञापन सौपने में रालोद के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।