राशन डीलर ने अधिकारियों पर लगाया गंभीर “आरोप”…

UP Special News

 सिद्धार्थनगर (जनमत) :- यूपी के  सिद्धार्थनगर से बड़ी खबर आ रही है जहां पर केन्द्र सरकार द्वारा दी जा रही राहत पर भी खेल चल रहा है। आप लोगों ने अक्सर सुना होगा कि राशन डीलर द्वारा कार्ड धारकों को राशन दिया जा रहा है लेकिन इसके पीछे भी बड़ा खेल नजर आ रहा है जनपद सिद्धार्थनगर के एक राशन डीलर ने कम खाद्यान्न वितरण के सवाल पर अपना दर्द बयां करते हुए पर्यवेक्षक ने  जिले के अन्य अधिकारियों पर कमीशन लेने का आरोप लगाया है।नौगढ तहसील अंतर्गत लोटन के अजाने एक कोटेदार ने आरोप लगाया है कि गोदाम से राशन तौल कर नही दिया जाता है और पैसा लेने का भी आरोप लगाया है जब वही ग्रामीणों से पूछा गया तो एक यूनिट पर आधा किलो कम दिया जाता है .

जहा सरकार मुफ्त में राशन देने का कार्य कर रही वही कोटेदार और ग्रामीण भी परेशान हो रहे है आखिर कब सुधार होगा राशन पर जब कोटेदार को तौल कर राशन नहीं दिया जाएगा तो ग्रामीण कहा से पूरा राशन पाएंगे वही जब कोटेदार संघ के अध्यक्ष से बात की गई तो उन्होंने कहा कि तौल कर न देने पर एक दिन सभी कोटेदारों ने धरना प्रदर्शन भी किया था लेकिन तौल कर नही दिया जाता है । जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया अभी ऐसी कोई शिकायत संज्ञान में नहीं आई है। किसी के डिमांड पर उनके द्वारा किसी को पैसे देने की बात न की जाए । यदि कहीं किसी डीलर से अवैध रूप से पैसा वसूला जा रहा है तो जांच कराकर संबंधित लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..

REPORT- DHARMVEER GUPTA..