फर्रुखाबाद (जनमत) :- यूपी के फर्रुखाबाद जिले से भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक रजिस्टर सत्यापन करने के नाम पर 5- 5 हजार की रिश्वत लेते सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हुआ है. दरअसल ब्लॉक कमालगंज के सभी विद्यालयों से रजिस्टर में सत्यापन के नाम पर 5-5 हजार की अबैध वसूली की जानकारी होने पर. लखनऊ से आई एडिट टीम विद्यालयों के खर्च बाले रजिस्टर पर सत्यापन के नाम पर 5-5 हजार की अवैध वसूली की जा रही थी.
एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार जीरो टारलेंस की निति अपना रही हैं जिसे लेकर भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है. इसी कड़ी में इस मामले में भी प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए फर्रुखाबाद के कमालगंज खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय का मामला में लिए जाने की बात समाने आयी है और इस पर आवश्यक कार्यवाही किये जाने की बात भी कही जा रही है.
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..