बहराइच (जनमत ) :- उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में हर साल आने वाली बाढ़ से निपटने के लिए आज महसी जिले की महसी तहसील अन्तर्गत ग्राम सिलौटा के रामघाट पर बाढ़ से बचाव एवं राहत कार्यो से सम्बन्धित पूर्वाभ्यास (मेगा मॉकड्रिल) किया गया है | वहीं आपको बता दे ,बहराइच जिले की चार तहसील हर साल बाढ़ से प्रभावित होती है जिसमे सबसे ज्यादा महसी तहसील के दर्जनों गॉंव में बाढ़ आती हैं इसके साथ ही जिले की नानपारा तहसील , मिहीपुरवा तहसील, और कैसर गंज की तहसील शामिल हैं ।
हर साल इन क्षेत्रों में बाढ़ जम कर अपना कहर बरपाती है दरअसल नेपाली नदियों से आने वाले पहाड़ी पानी बहराइच जिले की गेरुवा नदी से होकर जिले के बैराजो पर रोक जाता है इसके बाद जब ये पानी छोड़ा जाता है तो जिले की इन चार तहसीलों में बाढ़ अपना कहर ढाती है |
जिससे हजारो की आबादी और किसानों की फसल प्रभावित होती है , इस नुकसान से बचाने के लिए बहराइच जिला प्रशासन ने इस बार पहले से ही बाढ़ प्रभावित छेत्रो में मॉक ड्रिल की शुरुवात की है इस मौके ओर अपर जिलाधिकारी बहराइच ने पूरी तैयारी का जायजा लिया और बाढ़ की आपदा से बचाव के लिए ग्रामीणों को जानकारियां दी ।
Reported By – Rizwan Khan
Published By – Vishal Mishra