उरई (जनमत):- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली वर्तमान प्रदेश सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर लोक कल्याणकारी कार्यक्रमों के अभूतपूर्व प्रयासों और परिणामों को प्रदर्शित करती विकास पुस्तिका का विमोचन, सम्बोधन, प्रेसवार्ता का सजीव प्रसारण विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में किया गया।
जनपद के प्रभारी मंत्री राज्य मंत्री स्वतन्त्र प्रभार कारागार एवं होमगार्ड धर्मवीर प्रजापति, जिला पंचायत अध्यक्ष डा0 घनश्याम अनुरागी, विधायक सदर गौरी शंकर वर्मा, विधायक माधौगढ़ मूलचन्द्र निरंजन, जिलाध्यक्ष भाजपा रामेन्द्र सिंह बनाजी, जलशक्ति मंत्री प्रतिनिधि अरविन्द सिंह चैहान, जिलाधिकारी चाँदनी सिंह, पुलिस अधीक्षक ईरज राजा, मुख्य विकास अधिकारी डा0 अभय कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एन0डी0 शर्मा सहित सम्मानित गणमान्य व मीडिया बन्धुओं ने मुख्यमंत्री के उद्बोधन का सजीव प्रसारण देखा व सुना गया। प्रभारी मंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि सुशासन विकास रोजगार डबल इंजन की सरकार सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के साथ सबके प्रयास से देश, प्रदेश व जनपद का हो रहा चारो ओर विकास। उन्होंने कहा कि जैसे देश का ग्रोथ इंजन उत्तर प्रदेश है वैसे ही उत्तर प्रदेश का ग्रोथ इंजन जनपद जालौन हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नेतृत्व में देश व प्रदेश का निरन्तर विकास हो रहा है, हमारा देश व प्रदेश विकास के मामले में अग्रणी भूमिका निभा रहा हैं।
जनपद में एक वर्ष में अवस्थापना सुविधाएँ में रू0 11425.65 लाख की लागत से 08 कार्य लम्बाई 67.24 किमी0 चैड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण, रू0 1597.38 लाख की लागत से 60 कार्य लम्बाई 147.04 किमी0 का सामान्य मरम्मत/विशेष मरम्मत, रू0 646.43 लाख की लागत से गडढामुक्ति अभियान के अन्तर्गत 979.15 किमी0 की सड़के गडढामुक्त, रू0 6603.08 लाख की लागत से सिम्हारा पाल सरैनी राजपुर मार्ग के पाल घाट पर 1020.28 मी0 लम्बाई का यमुना नदी पर दीर्घ सेतु एवं पहुंज मार्ग निर्माण, रू0 150.00 लाख की लागत से मा0 मुख्यमंत्री पर्यटन सम्बर्धन योजना के अन्तर्गत मन्दिरों का सुदृढ़ीकरण एवं पर्यटन विकास। बुन्देलखण्ड विकास निधि में रू0 239.11 लाख की लागत से बुन्देलखण्ड विकास निधि (राज्यांश) के अन्तर्गत कुल 02 कार्य पूर्ण, रू0 1864.74 लाख की लागत से बुन्देलखण्ड विकास निधि (जिलांश) के अन्तर्गत 195 कार्य पूर्ण। जिला पंचायत द्वारा कराये गये कार्य में रू0 516.769 लाख की लागत से 12 मार्गो का सम्पर्क मार्ग लेपन मरम्मत कार्य, रू0 74.12 लाख की लागत से सी0सी0 व नाली निर्माण।
नगर पालिका द्वारा कराये गये कार्य में रू0 812.25 लाख की लागत से सड़क नाला, नाली निर्माण, रू0 28.62 लाख की लागत से दुकानों का निर्माण, रू0 48.28 लाख की लागत से मार्ग प्रकाश व्यवस्था, रू0 75.61 लाख की लागत से सफाई व्यवस्था हेतु सामग्री, रू0 14.00 लाख की लागत से सार्वजनिक सामुदायिक शौचालय निर्माण, रू0 11.52 लाख की लागत से अमित पार्क एवं ठढ़ेश्वरी मन्दिर सौन्दरीकरण निर्माण। नगर पंचायत द्वारा कराये गये कार्य में रू0 553.8 लाख की लागत से सड़क नाला, नाली निर्माण, रू0 121.05 लाख की लागत से पं0 दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना के अन्तर्गत नाला व नाली, विद्युत निर्माण, रू0 27.00 लाख की लागत से वाॅटर कूलर, सोलर वाॅटर कूलर का अधिष्ठापन, रू0 9.78 लाख की लागत से 04 स्थानों पर 09 मी0 पोल सहित आक्टोगनल लाईट, रू0 29.92 लाख की लागत से तालाब का पुनरूद्धार, रू0 12.72 लाख की लागत से एम0आर0एफ0 सेन्टर की पुलिया एवं बीम, पिलर, रू0 23.11 लाख की लागत से एम0आर0एफ0 केन्द्र पर मशीन एवं डस्टबिन आपूर्ति, रू0 43.17 लाख की लागत से कान्हा गौशाला हेतु भूसा क्रय, रू0 74.86 लाख की लागत से टीन शैड निर्माण कार्य एवं सफाई व्यवस्था हेतु सामग्री, रू0 57.59 लाख की लागत से प्रकाश की व्यवस्था।
उरई विकास प्राधिकरण द्वारा कराये गये कार्य में रू0 27.94 लाख की लागत से 02 कार्य सड़क चैड़ीकरण, रू0 8.26 लाख की लागत से इण्टरलाॅकिंग, रू0 5.18 लाख की लागत से गौशाला निर्माण के अन्तर्गत चरही, पानी टैंक, तारबन्दी गेट निर्माण। ऊर्जा में मुख्यालय पर 23ः45 घण्टे, तहसील मुख्यालय 21ः00 घण्टे, ग्रामीण क्षेत्रों में 18ः55 घण्टे विद्युत आपूर्ति, किसानों की क्षतिग्रस्त निजी नलकूपों को कारपोरेशन के खर्च पर 4012 नग क्षतिग्रस्त परिवर्तक प्रतिस्थापित। पशुपालन में रू0 120.00 लाख की लागत से गौवंश वन्य बिहार का निर्माण, 419 गौशालाओं में निराश्रित/बेसहारा 42424 गौवंश संरक्षित। शिक्षा में 58 परिषदीय विद्यालयों में बाउण्ड्रीवाल निर्माण, रू0 11.42 लाख की लागत से प्रा0वि0 का पुनर्निर्मिाण, रू0 25.65 लाख की लागत से 27 दिव्यांग शौचालय निर्माण, रू0 14,40,42,000/- की धनराशि से डी0बी0टी0 के माध्यम से 120035 बच्चों के अभिभावकों के बैंक खाते में हस्तानान्तरित, कायाकल्प योजना के अन्तर्गत 19 पैरामीटर्स पर 1510 के सापेक्ष 144 विद्यालय संतृप्त, कायाकल्प योजना के अन्तर्गत 14 पैरामीटर्स पर 1510 के सापेक्ष 1370 विद्यालय संतृप्त।
उद्योग में उ0प्र0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 में 63 निवेशकों के एम0ओ0यू0 हस्ताक्षरित किये गये, जिसमें 50774.78 करोड़ रूपये निवेश एवं 16915 व्यक्तियों का रोजगार मिलेगा, ओ0डी0ओ0पी0 योजनान्तर्गत 07 लाभार्थियों को बैंकों के माध्यम से रू0 110.28 लाख के ऋण स्वीकृत, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनान्तर्गत 54 लाभार्थियों को बैंकों के माध्यम से रू0 450.00 लाख का ऋण स्वीकृत, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनान्तर्गत 33 लाभार्थियों को बैंकों से रू0 388.72 लाख ऋण स्वीकृत, एक जनपद एक उत्पाद टूलकिट एवं प्रशिक्षण योजनान्तर्गत 150 लाभार्थियों के खाते में रू0 2000.00/- प्रति लाभार्थी मानदेय। आपदा राहत में आपदा के दौरान 40027 व्यक्तियों को रू0 1110.21 लाख की राहत सामग्री का वितरण। समाज कल्याण में वृद्वावस्था पेंशन योजना के अन्तर्गत 10863 लाभार्थी लाभान्वित, पूर्वदशम छात्रवृत्ति, दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्तियोजना के अन्तर्गत 9646 लाभार्थी लाभान्वित, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत 862 लाभार्थी लाभान्वित, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के अन्तर्गत 221 लाभार्थी लाभान्वित। कृषि में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत 218812 किसानों कोे 8689.1 लाख धनराशि आवंटित, रू0 3638.64 लाख की लागत से प्राकृतिक आपदाओं से फसलों की क्षति की प्रतिपूर्ति हेतु 56818 किसानों को आर्थिक मदद, किसानों के उत्थान हेतु 02 एफ0पी0ओ0 गठन कर पंजीकृत किसानों की आय में वृद्धि हो रही हैं। श्रम एवं सेवायोजन में ई-श्रम कार्ड योजना के अन्तर्गत 3775 श्रमिक लाभान्वित, कन्या विवाह सहायता योजनान्तर्गत 52 परिवार लाभान्वित, मृत्यु विकलांगता अक्षमता पेंशन योजनान्तर्गत 28 परिवार लाभान्वित, अन्त्येष्टि सहायता योजनान्तर्गत 04 परिवार लाभान्वित, मातृत्व हितलाभ योजनान्तर्गत 28 श्रमिक लाभान्वित, शिशु हितलाभ योजनान्तर्गत 34 श्रमिक परिवार लाभान्वित, बालिका मदद योजनान्तर्गत 12 परिवार लाभान्वित, उ0प्र0 भवन निर्माण बोर्ड के अन्तर्गत 4652 निर्माण श्रमिक लाभान्वित।
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत 3737 पात्र लाभार्थियों को आवंटित आवास पूर्ण। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत 1853 पात्र लाभार्थियों को आवंटित आवास, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अन्तर्गत 5811 पात्र लाभार्थी लाभान्वित। मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में मुख्यमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत जनपद में 221 आवास निर्मित। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अन्तर्गत कुल 14064 पात्र लाभार्थी लाभान्वित। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत 3544 शौचालयों का निर्माण, रू0 359.04 की लागत से 24 पंचायत भवन का निर्माण, रू0 97.84 लाख की लागत से 04 अंत्येष्टि स्थलों का निर्माण। वृक्षारोपण के अन्तर्गत जनपद में 68 लाख 24 हजार वृक्षारोपण किया गया।
महिला कल्याण विभाग की ओर से मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजनान्तर्गत 2140 लाभार्थी लाभान्वित, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजनान्तर्गत 43 लाभार्थी लाभान्वित, बाल सेवा योजना कोविड-19 के अन्तर्गत 64 लाभार्थी लाभान्वित, निराश्रित महिला पेंशन योजना के अन्तर्गत 5061 लाभार्थी लाभान्वित। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना के अन्तर्गत मनरेगा योजना में 126629 परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है, मनरेगा योजना में 151 अमृत सरोवरों का निर्माण, 151 खेल मैदान निर्माण। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जल जीवन मिशन के अन्तर्गत कुल 67318 परिवार(नल कनेक्शन) लाभान्वित, जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 12 ग्रामों में नलकूप से जलापूर्ति। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार के अन्तर्गत 24 आंगनबाड़ी केन्द्र भवन निर्माण, आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से 6864 सैम/मैम बच्चों को सुपोषित किये, आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु 1446 प्री-स्कूल किट एवं प्रिटिंग मैटेरियल उपलब्ध। वित्त्तीय समावेशन के अन्तर्गत प्रधानमंत्री जनधन योजनान्तर्गत जनपद में कुल 569516 खाते खोले गये है एवं 309259 रूपे कार्ड जारी किये गये एवं 456129 आधार लिंक किये गये, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजनान्तर्गत 159917 खाताधारकों का बीमित किया गया हैं।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजनान्तर्गत 398954 खाताधारकों का बीमित किया गया हैं, अटल पेंशन योजनान्तर्गत 71810 लाभार्थियों के खाते खोले गये हैं, मुद्रा योजनान्तर्गत 11766 लाभार्थियों को 188.85 करोड़ का ऋण स्वीकृत किया गया एवं 115.05 करोड़ की धनराशि खातों में हस्तान्तरित की गयी। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के साथ-साथ जनपद का भी किया चौमुखी विकास।