चंदौली (जनमत) :- उत्तर प्रदेश के जनपद चंदौली के मुग़लसराय रेल डिवीजन के सिंघीताली पुल के पास रिपेयर बैगन पटरी से उतर गया है | जिसके चलते दिल्ली हाबड़ा रेल रुट की डाउन लाइन बाधित हो गई | जिसके चलते आधा दर्जन से ज्यादा गाड़िया जहाँ तहाँ खड़ी हो गई | सूचना के बाद मुगलसराय रेल डिवजन के रेल अधिकारी मौके पर पहुँचकर रेस्क्यू में जुटे |
दरअसल डीएफसीसी प्रोजेक्ट पर काम के दौरान रेलवे ट्रैक पर काम करने वाली मशीन बेपटरी हो गई . जिससे प्रयागराज डीडीयू जंक्शन डाउन रेल खंड बाधित हो गया | डीडीयू जंक्शन रेल यार्ड के ब्लॉक हट-बी के पास रेलवे ट्रैक पर काम चल रहा था | इस हादसे के बाद प्रयागराज से डीडीयू जंक्शन की तरफ आने वाली आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनें जहां की तहाँ रुकी है | वहीं रेल ट्रैक बाधित होने के चलते डीडीयू जंक्शन पर ट्रेनों के इंतजार में यात्री परेशान है |
इस बाबत डीडीयू जंक्शन के डिप्टी एसएस ने बताया कि जोधपुर एक्सप्रेस, नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस, मुंबई जनता एक्सप्रेस, विभूति एक्सप्रेस, कालका मेल, मुंबई मेल, महानंदा एक्सप्रेस, जोगबनी एक्सप्रेस समेत 8 ट्रेन ट्रेन जहाँ तहाँ रुकी है | मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है | जल्द ही रुट आवागमन शुरू कर दिया जाएगा |