सिध्दार्थ नगर (जनमत):-: जहा सरकार विकास कार्यो की पारदर्षिता को लेकर तमाम दावे करती है वहीं धरातल में इसके उल्टा हो रहा है , जनपद सिध्दार्थ नगर के नगर पंचायत कपिलवस्तु के निवासियों ने इंटरलॉकिंग निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाया है।नगर पंचायत कपिलवस्तु के शास्त्री नगर में नवज्योति इंटर कालेज से आनंद कुटी तक बन रही इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण में मानकों को ताक पर रखकर बालू की जगह मिट्टी डाल कर कार्य निर्माण का आरोप है।
स्थानीय लोगों ने बताया इंटरलॉकिंग निर्माण में मानकों को ताक पर रखकर कार्य किया जा रहा है। आरोप है की नाम मात्र की गिट्टी डाला गया है इंटरलॉकिंग में बालू की जगह मिट्टी डाली जा रही है। और साइड की दीवाल में भी बड़ा झोल है। जहां एक ओर सरकार की तरफ से करोड़ों रुपए सड़कों पर खर्च किए जाते हैं, वही सही से काम न कर के मानक विहीन काम कर सड़कों का निर्माण करा दिया जाता है। जिससे सड़कें कम ही दिन चल पाती हैं ,जिसका खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ता है। मामला संज्ञान में आने पर ईओ ने कहा जांच की जाएगी निर्माण में अनियमितता पाए जाने पर कार्यवाही की जायेगी। अब देखना है की इस निर्माण कार्य के जांच में क्या कुछ निकलकर सामने आता है । और जनता को मानकों के आधार पर एक मजबूत सड़क मिल पाती है या नहीं।
Reported By:- Dharamveer Gupta
posted By:- Amitabh Chaubey