प्रतापगढ़ (जनमत):- यूपी के प्रतापगढ़ जिले के श्रीकांत का पुरवा अमरौना गांव का है जहां रिटायर्ड फौजी ने पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ व सुबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित रिटायर्ड फौजी ने कहा कि हमारा परिवार शुरू से ही देश की सेवा में तत्पर रहा, लंबे समय तक देश की सेवा में लगे होने के कारण गांव में मौजूद मेरी पुश्तैनी जमीन पर राजस्व विभाग, चकबंदी विभाग के कुछ अधिकारियों की मिली भगत से मेरी जमीन पर जब रास्ता ले जाया जा रहा है।
फिर उसने बताया जो की रास्ता ले जाना पूरी तरीके से गलत है। यही नहीं रिटायर्ड फौजी के बेटे भी अभी देश की सेवा तैनात हैं। पीड़ित का आरोप है कि मेरे विपक्षी भूमिया है और उन पर कई गंभीर धाराओं में मुकदमा भी दर्ज है। कई बार मेरे व मेरे परिवार वालों पर प्राणघातक हमला भी कर चुके हैं। लेकिन कार्रवाईं न होने के कारण आए दिन व परेशान करते रहते हैं और जानलेवा धमकी देते रहते हैं, पीड़ित ने तहरीर देते हुए सुबे के मुखिया समेत आला अधिकारियों से लगाईं न्याय की गुहार. अब देखना ये है की इस मामले में आगे क्या कार्यवाही होती है.
REPORT- VIKAS GUPTA…
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…