हरदोई(जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद हरदोई के गाँधी भवन में उत्तर प्रदेश सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास परिषद के तत्वाधान में जनपद हरदोई के पूर्व सैनिकों व शहीदों के परिजनों का पुनर्मिलन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास परिषद के अध्यक्ष जिलाधिकारी अविनाश कुमार द्वारा की गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास परिषद के निदेशक ब्रिगेडियर रवि थे। कार्यक्रम की शुरुआत जिलाधिकारी व मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर की।
अपने उद्घाटन भाषण में जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन पूर्व सैनिकों की समस्याओं के निस्तारण को सदैव तत्पर रहता है। सैनिक विषम परिस्थितियों में देश की सेवा करते हैं, सभी को उनके त्याग का सम्मान करना चाहिए।उन्होंने बताया कि जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में शहीद स्मारिका स्थापित करने की योजना तैयार कर ली गयी है जिसमे शहीदों की शौर्य गाथा लिखी जाएगी। इससे जनपदवासियों को प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में 3 ऑयल हीटर स्थापित करने की घोषणा की। कार्यक्रम के दौरान जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल ओ०पी० मिश्रा ने वीर नारी अचला गौर व मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी वीर नारियों को सम्मानित किया। जो सैनिक किसी कारणवश पेंशन के पात्र नही बन सके उन्हें शासन द्वारा दिये गए चेक को जिलाधिकारी ने प्रदान किया। कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं ने देशभक्ति पर आधारित प्रस्तुतियां दीं जिनको प्रमाणपत्र व मैडल देकर सम्मानित किया गया। कर्नल ओ०पी० मिश्रा ने सैनिकों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय द्वारा किये गए कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया।
अंत मे मुख्य अतिथि द्वारा अपने समापन उदबोधन में शहीद सैनिकों को याद किया व आगंतुकों का धन्यवाद किया।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, पूर्व सैनिक व शहीदों के परिजन तथा बड़ी संख्या में पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।