मैनपुरी (जनमत) :- मैनपुरी जिले के कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बृजपुर निवासी युवक 25 वर्षीय रोहित कुमार यादव और पड़ोस के गांव आगोथा नगरिया की एक युवती के प्रेम प्रसंत चल रहा था, कुछ ही समय बाद प्रेमी युगल ने प्रयागराज कोर्ट में शादी रचा ली थी … वहीँ शादी के बाद दोनों परिवारों में तनातनी हो गई और दोनों विवाहित प्रेमी दंपत्ति गांव में ही रह कर अपना जीवन यापन करने लगें, वहीँ बीते 7 जुलाई की रात के समय युवती अचानक बीमार हो गई जिसकी दवा लेने के लिए पति कीरतपुर गया और रात में ही दोनों लौट ही रहें थे कि घात लगाए बैठे 6 अज्ञात बदमाशों ने दोनों दंपत्ति पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए…. वहीँ दोनों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज सैफई लाया गया जहाँ उपचार के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया.
वहीँ मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी और हैरान कर देने वाला खुलासा किया, घंटना का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने हमला करने वाले युवती के चचरे भाई राघवेंद्र मिश्रा गुलशन और रघुराई मिश्रा सहित अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया, वहीँ पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि युवती ने यादव जाति के लड़के से प्रेम विवाह किया था जिसको लेकर गांव के लोग तनाव् देते रहेंते थे जिन्हे सुनते सुनते तीनो भाई परेशान हो गएँ थे और इसी के चलते योजना बनाकर वारदात को अंजाम दे डाला. फिलहाल पुलिस ने तीनो अभ्युक्तो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है अन्य साथ ही वारदात में शामिल अन्य अभ्युक्तो की तलाश जारी है, वही पुलिस अधीक्षक ने घटना का खुलासा करने वाली टीम को इनाम दिए जाने का ऐलान किया.
Posted By:- Ankush Pal
Correspondent,Janmat News.