देवरिया (जनमत) :- देशभर में लॉक डाउन जारी हैं वहीँ इस दौरान सरकार समाज के गरीब वर्ग के लिए हर संभव मदद करने को तत्पर है जिससे गरीब मजदूरों को दो जून कि रोटी नसीब हो सकें. इसी के तहत सभी जिलों में अंत्योदय कार्ड धारकों को निशुल्क राशन मुहैया कराने के निर्देश दियें गएँ. दूसरी तरफ कोटेदार सरकार के आदेशों को नज़रअंदाज करते हुए गरीबो का निवाला हड़पने को तैयार हैं. आपको बतादे कीदेवरिया जनपद के कौला मुडेरा गांव में सरकारी गल्ले के दुकान पर राशन कम तौलने और सरकारी मूल्य से अधिक मूल्य पर राशन देने की शिकायतों के बीच मौके पर पहुचे अधिकारीयों ने मामले की जांच की और कोटेदार पर लगे आरोप सही पाए गएँ.
इस दौरान सदर तहसीलदार ने बताया की ग्रामीणों की शिकायत पर जांच की गयी जिसमे खुलेआम घटतौली की जा रही थी और अंत्योदय कार्ड पर 32 किलो 400 ग्राम राशन ही दिया जा रहा था जबकि इस कार्ड पर 35 किलो राशन दिया जाता है. साथ ही निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य भी लिए जाने की बात कही जा रही है, इसी के चलते एसडीएम के आदेश पर तहसीलदार ने कोटेदार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करा दी हैं और विधिक कार्रवाई जारी है. अब बड़ा सवाल यह उठता है कि अगर इसी प्रकार से घटतौली और चोरी जारी रही तो गरीबो और असहाय वर्ग को दी जा रही राहत बेमानी साबित होगी.
Posted By:- Ankush Pal
Corresponent, janmat News.