रोशन जैकब ने संभाला लखनऊ “जिलाधिकारी” का प्रभार….

UP Special News

लखनऊ (जनमत) :- देश में कोरोना का प्रकोप एक बार फिर रफ़्तार पकड़ता हुआ नज़र आ रहा है, इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश में भी इसका तांडव शुरू हो चूका है शनिवार को प्रदेश के डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी भी कोरोना संक्रमित हो गए। इसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। वहीं, लखनऊ जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के संक्रमित होने के बाद आईएएस अफसर रोशन जैकब ने जिलाधिकारी लखनऊ का प्रभार संभाला है। वह सचिव भूतत्व खनिकर्म व निदेशक के पद अपनी सेवाएं दे रहे हैं। बता दें कि शुक्रवार को यूपी में 27,426 कोरोना के नए संक्रमित पाए गए हैं।

वहीं, लखनऊ में रिकॉर्ड 6598 नए मरीज मिले हैं। जिसको देखते हुए प्रदेश में शनिवार रात आठ बजे से 35 घंटे का कर्फ्यू लगाया गया है। इस दौरान सभी जिलों में अग्निशमन विभाग स्वच्छता व सफाई का विशेष अभियान चलाकर सैनिटाइजेशन व फॉगिंग कराएगा यही नहीं, अगले आदेश तक पूरे प्रदेश में अब हर रविवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी।

जिन जिलों में कर्फ्यू लगाया गया है वह जारी रहेगा। इसके अलावा वह स्टाम्प रजिस्ट्रेशन के महानिरीक्षक की भी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। आईएएस जैकब 2004 बैच के सचिव स्तर के अधिकारी हैं। फिलहाल इससे सबसे ज्यादा प्रभावित यूपी कि राजधानी लखनऊ हैं जहाँ सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहें हैं, फिलहाल इसके लिए सरकार भी लगातार काम कर रही है.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…