रोटरी अब बच्चों को डिजीटल शिक्षा और महिलाओं को स्वालम्बी बनाएगा…. 

UP Special News

 

बहराइच (जनमत) :- बहराइच में 54 वर्ष से कार्यरत अंतरराष्ट्रीय समाज सेवी संस्था रोटरी क्लब ने अपने वार्षिक अधिवेशन में यह निर्णय लिया है कि कोरोना के कारण शिक्षा में पिछड़ गए बच्चों को वह डिजिटल शिक्षा के माध्यम से शिक्षित करेगा व महिलाओं को स्वालम्बी बनाने के लिए वह उनको तकनीकी ज्ञान देगा।

समारोह के मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर समर राज गर्ग ने बताया कि रोटरी क्लब ग्रामीण बच्चों को टीवी के माध्यम से शिक्षा देगा साथ ही रोटरी क्लब स्किल डेवलपमेंट पर भी काम कर रहा है महिलाओं के लिए सिलाई मशीन लगाई गई हैं जिसके माध्यम से उन्हें सिलाई व कढ़ाई सिखाई जा रही है।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…

REPORT- RIZWAN KHAN…