आरपीएफ ने मनाया अपना 38वां स्थापना दिवस

UP Special News

लखनऊ (जनमत):- मंगलवार को जगजीवन राम आरपीएफ अकादमी, (Babu Jagjivan Ram Railway Protection Force Academy) लखनऊ में केंद्रीय स्तर पर पहली बार परेड आयोजित कर रेलवे सुरक्षा बल (Railway Protection Force) ने अपना 38वां स्थापना दिवस मनाया। आप को बता दे की यह पहली बार हुआ है जब नई दिल्ली से बाहर आरपीएफ की राष्ट्रीय स्तर की भव्य परेड का आयोजन किया गया। रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक संजय चन्दर ने परेड की सलामी ली| मुख्य अतिथि रेल राज्यमंत्री दर्शना विक्रम जरदोश ने परेड का निरीक्षण किया| इस मौके पर रेल राज्य मंत्री ने रेलवे सुरक्षा बल के जवानों को स्थापना दिवस की बधाई दी और कई बड़े एलान भी किए|

लखनऊ स्थित जगजीवन राम आरपीएफ अकादमी, जो कि आरपीएफ का केंद्रीकृत प्रशिक्षण संस्थान है और सिविल सेवा परीक्षा के माध्यम से भर्ती किए गए रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों का अल्मा मेटर है, में परेड स्थल का चयन किया जाना उल्लेखनीय महत्व रखता है। रेल राज्यमंत्री दर्शना विक्रम जरदोश ने कहा कि आरपीएफ के स्थापना दिवस के अवसर पर मैं रेलवे सुरक्षा बल को बधाई देती हूं| उन्होंने कहा कि हम अमृत काल में प्रवेश कर चुके हैं, जो वर्ष 2047 तक जारी रहेगा, जिस दौरान हमें भारत को उस गौरव के शिखर पर ले जाने के लिए पूरी लगन से काम करना होगा|

रेलवे की संपत्ति को सुरक्षा प्रदान करने के लिए वर्ष 1957 में संसद में पारित एक अधिनियम के जरिए रेलवे सुरक्षा बल का गठन किया गया था। इसके बाद वर्ष 1966 में रेलवे सुरक्षा बल को रेलवे की संपत्ति के अवैध कब्जे में शामिल अपराधियों से पूछताछ, गिरफ्तारी और उन पर मुकदमा चलाने का अधिकार दिया गया था। कई वर्षों से यह महसूस किया जा रहा था कि रेलवे सुरक्षा बल को “संघ के एक सशस्त्र बल” का दर्जा देने की आवश्यकता है और अंत में संसद द्वारा आरपीएफ अधिनियम में संशोधन करके 20 सितंबर 1985 को रेलवे सुरक्षा बल को यह दर्जा दिया गया। इसलिए रेलवे सुरक्षा बल के सदस्यों और उनके परिवारों द्वारा हर साल 20 सितंबर को आरपीएफ के स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है।

रेल संपत्ति की सुरक्षा के साथ-साथ रेलवे सुरक्षा बल यात्री सुरक्षा के लिए भी महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है| हमें प्रत्येक यात्री की सेवा के लिए तत्परता से आगे आना पड़ेगा| यात्रियों के पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए समर्पित भाव से कार्य करना होगा| उन्होंने रेखांकित किया कि रेलवे सुरक्षा बल का लक्ष्य सेवा ही संकल्प है और कांस्टेबल से लेकर डीजी तक रेलवे सुरक्षा बल के सभी सदस्यों को अपनी सेवा प्रतिबद्धता को मजबूत करने की दिशा में काम करना होगा। इस कार्यक्रम में बृजलाल, सांसद, राज्य सभा; केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, राज्य पुलिस, विभिन्न सरकारी विभागों एवं रेलवे के वरिष्ठ अधिकारीगण और अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।

Posted By:- Amitabh Chaubey