सफाई कर्मियों ने पंचायती विभाग के कर्मियों पर लगाया “गंभीर आरोप”…

UP Special News

सोनभद्र (जनमत) :- योगी सरकार जहां जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है तो वहीं विभाग के अधिनस्थ अधिकारी-कर्मचारी सरकार की स्वच्छ छवि को धूमिल करते नजर आ रहे हैं, पंचायती राज विभाग के दो कर्मचारियों से परेशान होकर जनपद सोनभद्र के ग्रामीण क्षेत्रो के सैकड़ो सफाई कर्मी आलाधिकारी का घेराव करने विकास भवन पहुंच गए , जनपद सोनभद्र के इन दिनों सफाई कर्मी अपने पंचायती राज विभाग से खासा परेशान है, सैकड़ो की संख्या में लोढ़ी स्थित विकाश भवन पहुंचे सफाई कर्मियों ने विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है विकाश भवन पहुंचे कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया, कर्मियों ने पंचायती विभाग के वरिष्ठ सहायक और लेखाकार पर दबाव बनाकर पैसे लेने का आरोप लगाया है।

सफाईकर्मियों के मुताबिक लेखाकार पे स्लिप देने के लिए 5-8 हजार रुपये जबरन मांगते है जबकि किसी कारणवश निलंबित होने की दशा में वरिष्ठ सहायक बहाली के नाम पर  25 हजार रुपये भारी भरकम धनराशि की मांग करते हैं,  साथ ही कर्मचारियों ने  लेखाकार पर जबरन आवास पर बुलाकर घरेलू कार्य करवाने का भी आरोप लगाया है, वहीं विभाग के पंचायती राज अधिकारी कमीशन खोरी के सवाल पर बोले कि अगर दोबारा इस तरह की शिकायत मिलेगी तब कार्रवाई की जाएगी।

इसके अलावा सफाई कर्मी कोविड अस्पताल में ड्यूटी से भी नाराज दिख रहे हैं इन लोगों ने गांव में ही ड्यूटी लगाने की बात अधिकारी से कि है,  बता दें कि पंचायती राज विभाग के लेखाकारो के विषय में  पहले भी शिकायत हो चुकी है और तत्कालीन डीएम ने उनका तबादला स्वास्थ विभाग में करा दिया था लेकिन पुनः पंचायती राज विभाग में आ गए, वहीं सफाई कर्मी कहते हैं कि शिकायत करने के बाद भी इन पर कारवाई ना होना सरकार की छवि को धूमिल करता है।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL.. JANMAT NEWS.