हरदोई (जनमत):- उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सफाई कर्मियों ने अब नए तरीके से विरोध प्रदर्शन किया है। यहां सफाई कर्मियों ने पोस्टर लगाकर विरोध प्रदर्शन शुरू किया है जिसमे लिखा गया है कि मैं डीपीआरओ हूँ मुझे हर काम का पैसा चाहिए। उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ व भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जनशक्ति के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट परिसर में सफाई कर्मियों के उत्पीड़न के आरोप में धरना जारी है।इस धरना कार्यक्रम में इससे पहले प्रभारी डीपीआरओ विनय प्रताप सिंह की सद्बुद्धि के लिए सफाई कर्मियों ने कलेक्ट्रेट में बुद्धि शुद्धि हवन किया था|
उसके बाद भैस के आगे बीन और बांसुरी बजाकर प्रदर्शन किया गया है। अब पोस्टर वार शुरू किया गया है।सफाई कर्मी संघ के प्रभारी अध्यक्ष अमित कुमार ने गम्भीर आरोप लगाए है और कहा कि प्रभारी डीपीआरओ नियुक्ति अधिकारी बनकर कर सफाई कर्मियों को बर्खास्त कर वेतन रोंक रहे।प्रभारी डीपीआरओ पर दलित एक्ट और धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज हो।
Reported By:- Sunil Kumar
Posted By:- Amitabh Chaubey