हरदोई (जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद हरदोई में फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियों के साथ चीनी मिलों के द्वारा उपलब्ध कराई गई तीन अन्य गाड़ियों को लेकर नगर पालिका ने पूरे शहर में सैनिटाइजेशन का काम किया। इस दौरान पालिकाध्यक्ष ने बिना वजह लोगों को घरों से ना निकलने और किसी भी जरूरत पर घर से निकलने पर मास्क लगाकर ही निकलने की अपील की।
नगर पालिका परिषद द्वारा विशेष अभियान के तहत अध्यक्ष नगर पालिका सुखसागर मिश्रा एंव अधिशासी अधिकारी नगर पालिका रविशंकर शुक्ल के नेतृत्व मे पूरे नगर मे सेनेटाइज अभियान चलाया गया।इस अभियान में पालिका संसाधनों के अतिरिक्त फायरब्रिगेड की तीन गाडिय़ों के अलावा चीनी मिलो से प्राप्त तीन गाडिय़ों का भी अभियान मे सहयोग लिया गया।वार्डो मे 30 टीम हैण्ड मशीन के साथ लगायी गई जो निरन्तर कन्टेन्टमेन जोन और वार्ड की गलियों को प्रतिदिन सेनेटाइज कर रही है।ईओ ने बताया कि रोस्टर वार वार्डों मे फांगिग भी कराई जा रही है।