गोरखपुर(जनमत):- संजय मिश्र ने पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक का पदभार ग्रहण कर लिया है। इसके पूर्व, संजय मिश्र उत्तर रेलवे,नई दिल्ली में चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर/सिस्टम-।/एफ.ओ.आई.एस. के पद पर कार्यरत थे। लोक प्रशासन में एम.फिल की डिग्री प्राप्त करने के बाद संजय मिश्र भारतीय रेल यातायात सेवा के 1989 बैच के माध्यम से रेल सेवा में आये और आपकी पहली नियुक्ति पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मण्डल में सहायक मण्डल परिचालन प्रबन्धक के रूप में हुई।
आपने भारतीय रेल की विभिन्न क्षेत्रीय रेलों-पूर्वोत्तर रेलवे, उत्तर रेलवे, पूर्व रेलवे, दक्षिण-पूर्व रेलवे में परिचालन एवं वाणिज्य विभाग के विभिन्न महत्वपूर्ण पदों जैसे-मुख्य यात्री परिवहन प्रबन्धक, मुख्य परिवहन योजना प्रबन्धक, मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक/पी.एस., मुख्य परिचालन प्रबन्धक/जी, मुख्य परिचालन प्रबन्धक/एडमिन आदि पदों पर कार्य कर चुके हैं। इन्होने पश्चमी रेलवे पर मण्डल रेल प्रबन्धक/मुम्बई के दायित्वों का कुसलता पूर्वक निर्वहन किया।
इन्होने भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय में निदेषक, एन.आर.ई.जी.ए. के रूप में प्रतिनियुक्ति पर कार्य किया। मिश्र ने रेल मंत्रालय के उपक्रमो-क्रिस एवं राइट्स में भी कार्य किया है और सिंगापुर, मलेषिया, जर्मनी तथा इजरायल में विभिन्न रेल परियोजनाओं पर अध्ययन किया है। इनको रेल प्रशासन का गहन अनुभव प्राप्त है। उक्त जानकारी मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी गोरखपुर के द्वारा प्राप्त हुआ|
Posted By:- Amitabh Chaubey