लखनऊ (जनमत):- लोक सभा चुनाव की घोषणा के बाद चुनाव आयोग ने सोमवार को बड़ी कार्यवाही करते हुए छः राज्यों उत्तर प्रदेश,बिहार , झारखण्ड उतराखंड ,हिमांचल प्रदेश और गुजरात के गृह सचिवो को उनके पद से हटा दिया | इनके खिलाफ ये कार्यवाही गृह सचिव के साथ उनकी मुख्यमंत्री सचिवालय में भी तैनाती होने के चलते की गयी है | आयोग ने इसके साथ ही मुख्यमंत्री सचिवालय से जुड़े हिमांचल प्रदेश और मिजोरम के सामान्य प्रशासन विभाग (जी ए डी)के सचिव को भी उनके पद से हटा दिया है |
चुनाव आयोग के इस कदम को चुनावों में सभी के लिए समान अवसर सुनिश्चित करने के तौर पर देखा जा रहा है | इसी क्रम में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर राज्य सरकार ने 1995 बैच के वरिष्ठ आई एस अधिकारी संजय प्रसाद को प्रमुख सचिव गृह के पद से हटा दिया है | वह प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री ,सुचना और प्रोटोकाल के पदों पर बने रहेंगे | राज्य सरकार गृह विभाग का प्रभार सौपे जाने के लिए तीन अधिकारियों के नामो का पैनल निर्वाचन आयोग को भेजने की तैयारी में सोमवार देर रात तक जुटी थी |
वही संजय प्रसाद की जगह गृह विभाग में नए अधिकारी की तैनाती तक विभाग का चार्ज मुख्य सचिव दुर्गा संकर मिश्र के पास रहेगा | आपको बतादे की वर्ष 1995 बैच के आई ए एस अधिकारी संजय प्रसाद अभी तक गृह विभाग के प्रमुख सचिव थे | उनके आलावा विभाग में आईपीएस अधिकारी डॉ संजीव गुप्ता और आइएएस अधिकारी एवी राजमौली सचिव पद पर तैनात है | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सोमवार रात दिल्ली से लौटने के बाद नामो के पैनल पर चर्चा हुई | शासन देर रात तक पैनल आयोग को भेजने की तैयारी में लगा था |
PUBLISHED BY – GAURAV UPADHYAY