सीतापुर के इस विभाग में जारी है “घोटाले का खेल”…

UP Special News

सीतापुर (जनमत):- यूपी के सीतापुर में समाज कल्याण अधिकारी ने परिवारिक लाभ में जमकर घोटाला किया, इस दौरान पात्रों को लाभ न देकर अपात्रों पर जमकर धनवर्षा की  गयी इसमें भी आधी से अधिक रकम अधिकारी और विभाग में सक्रिय दलालों ने ही डकार ली और योजना के नाम पर आपत्रों को भी नाम मात्र की रकम दी गयी.

दरअसल राष्ट्रीय लोक दल के जिला अध्यक्ष प्रवीण सिंह ने जिला अधिकारी सीतापुर को भ्रष्टाचार सहित अन्य बिन्दुओं से जुड़ा ज्ञापन सौंपा इसमें आरोप लगते हुए बताया कि समाज कल्याण अधिकारी गरीब पात्र लोगों को योजना का लाभ न देकर अपात्रो को लाभ देकर लाखों का घोटाला कर रहें हैं…

साथ ही जानकारी दी कि विभाग में दलाल सक्रिय हैं इसीलिए पात्र निर्धन लोगों को योजना का लाभ नहीं मिल रहा है और जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। आपत्रो को 5 हजार रुपये देकर 25 हाजर रुपये प्रति लाभार्थी की रकम हजम की जा रही है, ऐसी ही एक ग्राम पंचायत पगरोई मजरा कंजा में 15 लाभर्थियों को 5-5 हजार रुपये परिवारिक लाभ दिया गया है बाकी रकम भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गयी, वहीँ राष्ट्रीय लोकदल इस विषय को लेकर विशाल धरना दिए जाने की बात  कह रहा है.

Posted By:- Ankush Pal…