नौतनवा के विधायक के साथ एसडीएम ने तटबंधो किया का निरीक्षण

UP Special News

महराजगंज (जनमत):-  नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के विधायक ऋषि त्रिपाठी एसडीएम नौतनवा के साथ महाव छितवनियां और झिगटी गांव के पास तटबंध का निरीक्षण किया।  दौरा हाल के बाढ़ की चेतावनी के मद्देनजर किया गया, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि तटबंध मजबूत और सुरक्षित हैं या नही।विधायक ने स्थानीय निवासियों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को भी  सुना। उन्होंने तटबंध की स्थिति का जायजा लिया और आवश्यक सुधार कार्यों के निर्देश दिए। तटबंध के किनारे पर कुछ स्थानों पर मरम्मत की जरूरत थी, जिसके लिए अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान विधायक ने कहा, “हमारी प्राथमिकता है कि क्षेत्र के लोग सुरक्षित रहें। हम तटबंध को मजबूत करने के लिए हर संभव कदम उठा रहे है. ताकि बाढ़ के संभावित खतरे को टाला जा सके।” एसडीएम नंद प्रकाश मौर्य ने आश्वासन दिया कि प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है ताकि तटबंध को सुरक्षित और मजबूत बनाया जा सके। इस निरीक्षण से स्थानीय लोगों में भी सुरक्षा की भावना बढ़ी है और उन्हें विश्वास है कि प्रशासन उनकी सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठा रहा है। निरीक्षण के दौरान स्थानीय नेताओं और अधिकारियों की मौजूदगी से यह साफ संदेश गया कि सरकार और प्रशासन क्षेत्र के लोगों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहे हैं। इस दौरान नौतनवा विकासखंड के ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी, भाजपा नेता प्रदीप पांडे, इंजीनियर मस्तु पांडे,कई ग्राम प्रधान समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

Reported By- Vijay Chaurasiya

Published By- Ambuj Mishra