“सावन मेले” के मद्देनज़र “राम नगरी अयोध्या” की सुरक्षा घेरा हुआ “और सख्त”

UP Special News

अयोध्या (जनमत ) :-  उत्तर प्रदेश की राम नगरी अयोध्या का सुरक्षा घेरा और सख्त कर दिया गया है और सीसीटीवी से अयोध्या के सभी मार्गों व मंदिरों पर निगरानी की जा रही है। कंट्रोल रूम पर हमेशा तैनात सुरक्षा बल हर छोटी-बड़ी गतिविधियों पर नजर रखा जा रहा है बावजूद इसके कावड़ यात्रा को लेकर खुफिया विभाग ने अलर्ट जारी किया है जिसके दृष्टिगत अयोध्या के आम जनमानस और श्रद्धालुओं में सुरक्षा की भावना जागृत कराने के लिए सीआरपीएफ के साथ पुलिस के अधिकारियों ने अयोध्या की सड़कों पर फ्लैग मार्च किया है इतना ही नहीं अयोध्या में सावन मेले को लेकर के विशेष तैयारियां भी की गई हैं।

प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक 2 साल कोरोना काल के बाद पढ़ रहे कावड़ यात्रा मेले को लेकर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। इस अयोध्या सीओ डॉ राजेश तिवारी ने बताया कि सावन झूला मेला कावड़ यात्रा और सावन के पहले सोमवार के देखते हुए सीआरपीएफ के साथ फ्लैग मार्च किया।और लोगों में सुरक्षा की भावना जगाई गई।छोटे-छोटे सेक्टर में बांटकर अयोध्या की सुरक्षा किया जाएगा। बड़ी संख्या में बाहर से भी सुरक्षा बल मंगाए गए है। राम की नगरी में हर प्रमुख स्थल पर सुरक्षा बल तैनात होंगे। हर छोटे-बड़े वाहनों पर की जाएगी निगरानी।अयोध्या की संवेदनशीलता को देखते हुए मठ मंदिर और उनके महंतों को भी सुरक्षा दी गई हैं।

Reported By – Azam Khan

 

Published By – Vishal Mishra