अयोध्या(जनमत):- रामजन्म भूमि पर भगवान श्री रामलला के भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है लेकिन आज से 17 वर्ष पूर्व आतंकियों के द्वारा इस परिसर को क्षति पहुंचाने की नाकाम कोशिश लोगो के जहन से समाप्त होने वाला नही है। आज इस घटना की 17 वीं बरसी पर राम जन्मभूमि सहित अयोध्या की सुरक्षा को सख्त कर दिया गया है।
वही राम जन्म भूमि आसपास क्षेत्र में आने जाने वालों की सघन जांच और उनका पहचान पत्र भी देखा जा रहा है।अयोध्या डीएसपी डॉ0 राजेश तिवारी ने पूरे राम नगरी के प्रवेश द्वारों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।और चार पहिया और दो पहिया वाहनों की तलाशी ली जा रही है। संदिग्धों से रोककर पूछताछ हो रही हैं।
श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा बरती जा रही है। राम जन्म भूमि जाने वाले सभी सुरक्षा बैरियर को नीचे किया गया।तो वही हर बैरियर पर की सख्त पूछताछ की जा रही है। रामनगरी की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जा रही हैं।बता दें कि 5 जुलाई 2005 को अयोध्या में आतंकी हमला हुआ था। राम नगरी की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाबलों ने सभी आतंकियों को ढेर किया था।