आगरा (जनमत) :- ताजनगरी आगरा में मोहोबत्त की इस निशानी को देखने के लिए जहाँ विश्व भर से लोग आतें हैं वहीँ इस बार सैलानियों ने ताज के दीदार के लिए ताजमहल में सैलानियों का सैलाब उमड़ पड़ा। ऐसे में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने पूर्वी और पश्चिमी गेट के टिकट काउंटर खोले। यहां से ऑफलाइन टिकटों की बिक्री शुरू की गई, जिसके बाद शाम तक ताज में 17021 सैलानियों ने प्रवेश किया। ताजमहल के ऑनलाइन टिकटों की कैपिंग 15 हजार की है, लेकिन शाम 3.45 बजे तक सभी 15 हजार टिकट ऑनलाइन बिक चुके थे और ताज के बाहर सैलानियों की भीड़ थी।
गणतंत्र दिवस पर सबसे ज्यादा भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। दरअसल, गणतंत्र दिवस परेड के कारण दिल्ली एनसीआर के सैलानी ताज का रुख करते रहे हैं। आगरा और मथुरा में इन दिनों में सबसे ज्यादा दिल्ली एनसीआर के सैलानियों की भीड़ है। ताजमहल के पूर्वी और पश्चिमी गेट पर दो टेलीकॉम कंपनियों के नेटवर्क में समस्या है, जिस वजह से ऑन लाइन टिकट खरीदने में पर्यटकों को परेशानी हुई।
रविवार को भारी भीड़ और दूसरी तरफ नेटवर्क की समस्या ने सैलानियों को परेशान कर दिया। पर्यटकों की भारी भीड़ के कारण ताजमहल के पूर्वी और पश्चिमी गेट की सुरक्षा जांच कतार पर सैलानियों की लंबी लंबी कतारें लगी रहीं, जिसमें 30 से 50 मिनट तक का वक्त सुरक्षा जांच में लगा। यह दूसरा मौका है जब ताज में कैपिंग के बाद ऑफलाइन टिकट बिक्री पर 17 हजार सैलानी आए। जो की वास्तव में ताज के प्रति लोगो की दीवानगी को दर्शाता है.
Posted By:- Ankush Pal…
Special Desk.