शाहजहाँपुर (जनमत) :- शाहजहाँपुर की जलालाबाद तहसील में रामगंगा-बहगुल नदी पर बना 12 साल पुराना कोलाघाटा पुल सोमवार सुबह टूट गया। चार बजे तेज धमाके के साथ पुल के दो प्लेटफार्म जमींदोज हो गए। दिल्ली जाने के लिए शार्टकट इस पुल के टूटने से कटरी वालों की मुसीबत बढ़ गई है। पुल टूटने से बदायूं जाना मुश्किल हो गया है। अब इस रुट के यात्रियों को फरुखाबाद के राजेपुर होते बदायूं की ओर जाना पड़ेगा, इससे 20 किलोमीटर का चक्कर बढ़ जाएगा।
आपको बता दे शाहजहांपुर के जलालाबाद तहसील में रामगंगा और बहगुल नदी पर कोलाघाट पुल 2009 में बनकर तैयार हुआ था। पुल की लंबाई 1.8 किलोमीटर है। इस पुल से लखनऊ से आने वाले वाहन शाहजहांपुर, बदायूं, बुलंदशहर होते हुए दिल्ली जाते हैं। टोल कम होने के कारण इस रुट को काफी पंसद किया जाता है। इस पुल की बियरिंग में खराबी आने के बाद कुछ दिन पूर्व इसकी मरम्मत की गई थी पर सोमवार सुबह पुल के दो प्लेटफार्म ढ़ह गए। पुल टूटने से कलान और मिर्जापुर क्षेत्र का जलालाबाद से संपर्क पूरी तरह कट गया है।
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..
REPORT- RAJEEV SHUKLA…