वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने टिकट जांच सहित यात्री सुविधाओ का लिया जायजा

UP Special News

लखनऊ (जनमत):- स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं की उपलब्धता,अधिकृत यात्रियों की सुखद यात्रा एवं बिना टिकट/अनाधिकृत यात्रियों पर रोक लगाने तथा स्वच्छता एवं साफ़ सफाई जैसे अनेक बिन्दुओं को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, रेखा शर्मा द्वारा लखनऊ एवं बाराबंकी स्टेशनो का औचक निरीक्षण किया गया| तथा इस दौरान गाड़ी संख्या 13010 तथा गाड़ी संख्या 13307 का भी निरीक्षण किया गया |

इस निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने टिकट कर्मचारियों की टीम को साथ लेकर अपनी उपस्थिति में टिकट जांच का आयोजन करते हुए यात्रियों के टिकटों की जांच कराई तथा अनाधिकृत यात्रियों से नियमानुसार जुर्माना वसूला गया | वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने गाड़ियों की जांच के समय ट्रेन साइड वेंडिंग के तहत उपलब्ध खानपान के सामान की गुणवत्ता, निर्धारित मूल्य पर ही सामान का विक्रय,पैकिंग तिथि की वैधता ,पेयजल की उपलब्धता तथा प्रमाणिकता ,कार्यरत वेंडरों के प्राधिकार पत्रों की उपलब्धता एवं उनकी वैधता इत्यादि अनेक विषयों को ध्यान में रखकर इस जांच कार्य को संपन्न कराया | इस विशेष चेकिंग अभियान में 190 बिना टिकट/अनाधिकृत यात्रियों को पकड़ कर उनसे कुल रुपये 1,10,500/- जुर्माना वसूल किया गया |

इसके अतिरिक्त इस जांच कार्यक्रम में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने टिकट चेकिंग कर्मचारियों से संवाद स्थापित किया तथा उनकी प्रशासनिक आवश्यकताओं की जानकारी लेते हुए इस दिशा में समाधान हेतु आश्वासन दिया साथ ही उन्होंने गाड़ी पर चेकिंग कराते समय यात्रियों से भी संवाद स्थापित किया तथा यात्रियों को रेल यात्रा के दौरान किसी भी आपात स्थिति अथवा अन्य आवश्यकता हेतु रेलवे हेल्प लाइन नंबर 139 व रेल मदद पोर्टल के सम्बन्ध में उन्हें अवगत कराने के साथ ही स्वच्छता एवं साफ़ सफाई बरतने,  गन्दगी न फैलाने तथा कूड़े हेतु डस्ट बिनों के प्रयोग हेतु प्रेरित किया साथ ही गाड़ियों पर ऑन बोर्ड हाउस कीपिंग स्टाफ की भी जांच की | उक्त जानकारी रेखा शर्मा(वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक) उत्तर रेलवे, लखनऊ के द्वारा प्राप्त हुई|

Posted By:- Amitabh Chaubey