तेंदुआ का शव मिलने से फैली सनसनी…

UP Special News

मथुरा (जनमत) :- यूपी के मथुरा के थाना वृंदावन इलाके में अहिल्या गंज खादर  स्थित जंगल में एक तेंदुआ का शव मिलने की जानकारी जैसे ही लोगों के साथ साथ वन विभाग को हुई तो उस में अफरा-तफरी मच गई जिस्के बाद फॉरेस्ट विभाग के पुलिस के आला अधिकारी के साथ बिरला मंदिर पुलिस भी मौके पर पहुंच गए और तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है ।

अहिल्या गंज खादर के जंगलों में एक तेंदुए का शव पड़े होने की जानकारी जैसे ही स्थानीय वन विभाग को हुई तो उन्होंने आनन-फानन में तेंदुए के शव की तलाश शुरू कर दी जिसके बाद मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारी और फॉरेस्ट पुलिस ने तेंदुए के सब की जांच पड़ताल शुरू करते हुए उसे कब्जे में ले लिया और आला अधिकारियों को तेंदुए का शव मिलने की सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जहां पर तेंदुए का 3 डॉक्टरों की टीम के द्वारा पोस्टमार्टम कराया जाएगा और पोस्टमार्टम के बाद ही तेंदुए की मौत की गुत्थी सुलझ पाएगी कि आखिर इस तेंदुए की मौत कैसे हुई है क्योंकि कुछ लोगों का कहना था कि यह किसी जाल में फंस कर मौत हुई है वही फॉरेस्ट विभाग के सीओ  द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि यहां पर एक तेंदुआ मृत अवस्था में मिला है जो कि लगभग डेढ़ साल से ऊपर का प्रतीत होता है लेकिन इस तेंदुए की मौत कैसे हुई यह अभी तक स्पष्ट नहीं है जबकि इस इलाके में तेंदुआ नहीं पाए जाते लेकिन फिर भी यहां यह कैसे और कहां से आया इसकी भी जांच की जाएगी हो सकता है यमुना के जल के साथ यह कहीं से इस इलाके में आ गया हो लेकिन इसके मौत के कारणों की अभी तक पता नहीं चल सका है और पोस्टमार्टम के बाद जो भी स्थिति साफ होगी उसके अनुसार ही आगे की कार्रवाई की जाएगी कि इसकी हत्या हुई है य इसकी मौत का कोई और कारण है अगर किसी ने इसकी हत्या करके फेंका है तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी क्योंकि तेंदुआ एक सरकारी संपत्ति के तौर पर देखा जाता है ।

PUBLISHED BY:- ANKUSH   PAL…