बलिया (जनमत) :- यूपी के बलिया से लखिया बाबा सेवा संस्थान के संयोजकत्व में के पी मेमोरियल महाविद्यालय (सुहवां, रतसर) के प्रांगण में सामुहिक विवाह का आयोजन किया गया। जिसमें 7 जोड़े परिणय सुत्र में बंधकर सदा के लिए एक दूजे के हो गए। इस दौरान वहां उपस्थित लोगों ने नव दम्पति को आशीर्वाद देते हुए सफल जीवन की कामना की और महिलाओं ने मंगलगीत गाए। विवाह की सारी रस्में वैदिक रीति-रिवाज से आचार्य पं० भरत पाण्डेय ने सम्पन्न कराते हुए वर-वधु को सफल दाम्पत्य जीवन की सीख दी। संस्थान द्वारा नव-दम्पति को शादी का प्रमाण-पत्र व गृहस्थी सम्बन्धित उपहार देकर विदा किया गया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ । विवाह स्थल पर भारी भीड़ को नियन्त्रित करने के लिए महिला पुलिस के साथ चौकी इंचार्ज रामअवध भारी संख्या में पुलिस बल के साथ चक्रमण करते रहे। संस्थान के अध्यक्ष गणेश सोनी एवं अमित यादव, शैलेष यादव पप्पु, शम्भू यादव, विक्रमा यादव, अवधेश यादव एवं अन्य गणमान्य लोग इस सुखद पल के साक्षी बने।
कार्यक्रम की शुरूआत जिला पंचायत सदस्य अमित यादव ने गाजीपुर के सांसद एवं मुख्य अतिथि अफजाल अंसारी एवं विशिष्ठ अतिथि पूर्व मन्त्री अम्बिका चौधरी को अंग वस्त्र एवं माला पहनाकर किया। इस अवसर पर अफजाल अंसारी ने कहा कि आज के युग में भी गरीब कन्याओं की शादी कर माता-पिता का धर्म निभाना बहुत ही खुश किस्मत वालों को नसीब होता है। इस प्रकार के नेक कार्य करने वाले आज भी समाज में एक अनुकरणीय आदर्श प्रस्तुत कर रहे है।
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..
SPECIAL NEWS.