देवरिया (जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद देवरिया के मुख्यालय के पुरवा मेहरा गाँव के पास एक दशक पूर्व बना काशीराम शहरी गरीब आवास योजना के तहत यह भवन जर्जर होकर जानलेवा हो गया है एक अप्रैल 2011 में तत्कालीन मुख्यमंत्री सुश्री मायावती के कार्यकाल के दौरान इसको तैयार कर बिधिवत उद्धघाटन एक अप्रैल 2011 को तत्कालीन जिलाधिकारी जुहेर बिन सगीर ने किया था करीब पांच सौ की संख्या में उन गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले को आवंटित किया गया जो झुग्गी झोपड़ी में रहकर अपना गुजर बसर करते थे ।
पर उस दौरान कार्यदायी संस्था डूडा के द्वारा इसके निर्माण की गुडवत्ता की धज्जियां उड़ाई गयी है जिसके चलते काशीराम गरीब शहरी आवास की चार मंजिला इमारत कभी भी किसी छड़ जानलेवा साबित हो सकती है आलम यह है इस बिल्डिंग में जो भी फ्लैट है वह पूरी तरह जर्जर हो चुका है आज कल बरसात के दिनों में छत से पानी टपक रहा है दीवारे पूरी तरह से छतिग्रस्त हो चुकी है इस आवास में रहने वाले महिलाएं और पुरषो का कहना है कि यह आवास पूरी तरह से जर्जर हो गया है और कभी भी इसमें बड़ा हादसा हो सकता है ।
जिस तरीके से आज के एक दशक पूर्व तत्कालीन मुख्यमंत्री सुश्री मायावती के कार्यकाल के दौरान काशीराम शहरी गरीब आवास को प्राथमिकता के तौर पर निर्मित कराया गया और आज वह प्रसाशनिक उपेक्षा का शिकार हो गया है अगर अब भी समय रहते मरम्मत का कार्य नही कराया गया तो बड़ा हादसा होने से कोई टाल नही सकता।
Posted By:- Amitabh Chaubey Reported By:- Lal Babau