लखनऊ(जनमत): सुबह – सुबह ले शिव का नाम शिव आएंगे तेरे काम। यह एक शिव भजन है और अगर ऐसे ही भजन आपको सुनने है तो भोर में आ जाइये उत्तर प्रदेश के मेरठ रेलवे स्टेशन। आपको यहाँ पर लगी हुई बड़ी-बड़ी एलसीडी पर शिव भजन सुनने को मिल जाएंगे।
(मेरठ रेलवे स्टेशन)
यहाँ ऐसा संभव कर दिखाया है यहाँ पर तैनात स्टेशन मास्टर मनोज पाण्डेय ने अभी तक स्टेशन पर अपनी ट्रेन का इंतजार करने वाले यात्रियों सिर्फ अनाउंसमेंट में सुनाई देता था कि फला ट्रेन कब आ रही है और कौन सी रेलगाड़ी लेट है। लेकिन अब इस जानकारी के साथ ही यात्रियों के कानो को सुकून देने वाले शिव भजन भी सुनने को मिलेंगे।
(एलसीडी पर चलता शिव भजन)
यात्रियों ने रेलवे अधिकारी की इस पहल को शानदार बताया है। साथ ही यह भी कहा कि एक अच्छी शुरुआत भी है। रेलवे प्रशासन यात्रियो की सुविधाओं को और भी बेहतर बनाने के लिए लगा तार काम कर रहा है|