मथुरा (जनमत):- मथुरा थाना कोतवाली क्षेत्र के चौकी कृष्णानगर इलाके में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब दरोगा की दबंगई से परेशान दुकानदारों द्वारा कृष्णा नगर के मेन बाजार में जाम लगा दिया गया और स्थानीय दुकानदारों द्वारा पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन मुर्दा बाद के नारे लगाकर जमकर नाराजगी जाहिर की इस दौरान धरना दे रहे दुकानदारों द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि चौकी कृष्णा नगर इंचार्ज द्वारा आए दिन यहां के दुकानदारों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है वही चौकी प्रभारी द्वारा दुकान में अधिक भीड़ को देख किसी भी दुकानदार के साथ मारपीट कर की जाती है और यह सिलसिला कई दिनों से बदस्तूर चल रहा है चौकी इंचार्ज का आतंक इस कदर व्याप्त है कि वह किसी भी व्यापारी के साथ बदसलूकी करने से बाज नहीं आते हैं.
इसी तरह आज भी चौकी प्रभारी द्वारा कृष्णा नगर के प्रतिष्ठित मिष्ठान भंडार के दुकानदार को जबरन चौकी ले जाकर बैठा लिया गया जिसके बाद स्थानीय दुकानदारों में आक्रोश व्याप्त हो गया और चौकी प्रभारी के खिलाफ दुकानदारों ने मोर्चा खोल जाम लगा दिया । दुकानदारों द्वारा लगाए गए जाम के कारण भूतेश्वर से गोवर्धन चौराहे पर जाने वाले मार्ग पूरी तरह बंद हो गया। वही दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई जिस वजह से वाहनों में फंसे राहगीरों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा । वही जाम की सूचना पाकर सीओ सिटी वरुण कुमार मौके पर पहुंच गए जहां उन्होंने दुकानदारों को समझाने का प्रयास किया लेकिन दुकानदार चौकी प्रभारी को निलंबित करने की मांग पर अड़े रहे घंटों के बाद पुलिस द्वारा दिए गए आश्वासन के चलते दुकानदारों द्वारा जाम खोल दिया ।
POSTED BY:- ANKUSH PAL..
REPORTED BY:- SAYYED JAHID.