श्रीराम और महात्मा बुद्ध ने दुनिया को दिखाई हैं “जीने की राह”….

UP Special News

कुशीनगर (जनमत):- हेलीपैड पर उतरने के बाद यूपी के सीएम आज मोरारी बापू की रामकथा में पहुंचे….कुशीनगर स्थित मांथा कुंवर मंदिर के पास हेलीपैड पर उतरने के बाद पुलिस के जवानों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सलामी दी……रामकथा के मंच पर पहुंचने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने व्यासपीठ की आरती उतारी….. रामचरितमानस और मोरारी बापू का आशीर्वाद लिया…. मोरारी बापू ने सीएम योगी आदित्यनाथ को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया….सीएम ने कहा कि हम आज दुनिया के क ई देशों को वैक्सीन दे रहे हैं….भारत किसी को जाति धर्म पर भेद नहीं करते….भगवान बुद्ध और राम विश्व कल्याण का रास्ता दिखाते हैं…।

रामकथा के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश धर्म की धरती है…..राम और कृष्ण दोनों का जन्मस्थान यूपी में है ….यूपी में ही बाबा विश्वनाथ की धरती है , गंगा और यमुना का पवित्र संगम भी उत्तर प्रदेश में है और सबसे बड़ी बात भगवान बुद्ध से जुड़े कई स्थल भी उत्तर प्रदेश में है इसलिए देश ……सीएम योगी ने कहा कि पूरी ..पूरी दुनिया की स्थिति खराब है कोरोना ने बहुत नुकसान किया है …कोरोना अभी ख़तम नहीं हुआ है लेकिन कोरोना अब अंतिम दौर में है ऐसे में रामकथा सुनाने के लिए बापू कुशीनगर में आए हैं…रामकथा  कोरोना पर भारत के विजय का प्रतीक बनेगी…… कोरोना की लड़ाई भारत सफलता पूर्वक लड़ाई लड़ रहा है,आज उस लड़ाई का परिणाम है कि हम बापू की कथा सुन रहे है और हमने एक साथ दो दो वैक्सीन बनाई है ,हम अपने देश के साथ विश्व के अन्य देशों को भी वैक्सीन देंगे, कुछ देश कोरोना फैला रहे थे और हम वैक्सीन देंगे ….

दुनिया के तमाम देशों में हम वैक्सीन दे रहे हैं ….भारत ने कभी लोगों को नहीं बांटा …आज दक्षिण पूर्व एशिया के तमाम देश भगवान बुद्ध को मानते हैं….भगवान बुद्ध और राम का जीवन चरित एक सा है ….थाईलैंड में भी राम की पूजा होती है …वहां का राजा अपने को राम का वंशज कहता है जो हमारे लिए गर्व की बात है दुनिया के तमाम देशों में बुद्ध और राम को एक साथ माना जाता है ..राम और बुद्ध दुनिया को जीने की राह दिखाते हैं।इस समय दुनिया अस्तव्यस्त है लेकिन भारत कुछ दिनों में कोरोना को ख़तम कर देगा …भारत की विविधता एकता में पिरोता है..इसी लिए हम मजबूत हैंमोरारी बापू का उत्तर प्रदेश में स्वागत है….कुशीनगर की धरती पर बहुत संघर्ष किया है,मुसहर जाती के लिए योजनाओं का पिटारा खोल दिया,भगवान श्रीराम के आदर्श हमें सन्मार्ग पर चलने की सीख देते हैं।

Posted By:- Ankush Pal…

Special Desk.