अयोध्या/जनमत/23 दिसम्बर 2024। भरत कुंड स्थित निषाद पंचायती मंदिर प्रांगण में निषाद राज जयंती समारोह कार्यक्रम का अयोजन हुआ। यह कार्यक्रम निषाद समाज जयंती के जिलाध्यक्ष राम दुलार निषाद के नेतृत्व में आयोजित हुआ। कार्यक्रम कि शुरुआत महाराज निषाद राज के चित्र पर माल्यार्पण व पूजा अर्चना करके की गई। जिसमें निषाद समाज के लोगों ने श्यामलाल निषाद का स्वागत किया। कार्यक्रम में जिले के सभी निषाद समाज के बुद्धजीवी एवं समाज सेवी एवं निषाद समाज के शुभ चिंतक उपस्थित रहे। कार्यक्रम कि अध्यक्षता महंत रामसेवक दास ने किया और संचालन बाबा मंजीत निषाद ने किया। इसी कार्यक्रम में निषाद समाज के लोगो ने निषाद समाज का अध्यक्ष के चयन कि बात किया और हाथ उठाकर निषाद समाज के श्यामलाल निषाद का प्रस्ताव किया।
वही समाज के लोगों ने श्यामलाल निषाद के कार्यों की प्रशंसा की और समाज का नया दायित्व देने कि बात किया और निषाद समाज का नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष श्याम लाल निषाद कि घोषणा कर श्याम लाल निषाद को निषाद समाज का जिलाध्यक्ष घोषित कर माला पहना कर स्वागत किया। वहीं नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष श्यामलाल निषाद ने बताया कि सबसे पहले हम अपने समाज के लोगों का आभार व्यक्त करते है जिन्होंने मुझे इस काबिल समझा और समाज की जिम्मेदारी दी। हम सदैव अपने समाज के सुख-दुख में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे और समाज के हित का कार्य करेंगे और समाज को तरक्की उन्नति की और ले जाने का कार्य करेंगे।
वही उन्होंने कहा कि कुछ लोग मेरे अध्यक्ष बनाए जाने पर परेशान हो गये है और मेरा विरोध कर रहे हैं मेरे कार्यों से जल रहे हैं हाथी चलता रहता है और लोग चिल्लाते रहते है। अच्छा कार्य करने से लोग जलते हैं। मुझे समाज के लोगों ने सर्वसम्मति से निषाद समाज का जिलाध्यक्ष चुना है। मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं।
वही समाज के लोगो ने भी श्याम लाल को जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर ख़ुशी जाहिर करते हुये उनके कार्यों कि प्रशंसा किया और कहा कि श्याम लाल निषाद ने बहुत समाज के हित में कार्य किया है समाज सेवा किया है और गरीब लड़कियों की शादियां भी कार्रवाई। हम लोग उनके जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर काफी प्रसन्न है और आशा करते हैं कि वह आगे भी समाज के हित में और समाज की सेवा करने का कार्य करेंगे।
REPORTED BY AZAM KHAN
PUBLISHED BY MANOJ KUMAR