विभीषिका स्मृति दिवस पर निकाला गया “मौन जुलूस”…

UP Special News

फ़तेहपुर (जनमत):- यूपी के फ़तेहपुर जिले की सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति दो दिवसीय दौरे पर जिले में है, शहीद स्थल बावनी इमली में अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी, उसके बाद विभीषिका स्मृति दिवस पर मौन जुलूस निकाला और कई कार्यक्रमों में भी हिस्सा लिया। वहीं सपा द्वारा पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक फार्मूला के रूप में यूपी की नई राज्य कार्यकारणी घोषणा पर केंद्रीय राज्यमंत्री ने पलटवार करते हुए कहा कि देखिए मुझे लग रहा है कि जब समाजवादी पार्टी पिछड़ों की बात करती है तो मुझे लग रहा है कि अपना इतिहास उठाकर देखना चाहिए हम यादव समाज के विरोधी नहीं हैं लेकिन जब भर्ती निकली थी 100 में से 90 एक वर्ग के लोगों की भर्ती की गई थी 10 परसेंट दूसरे लोग आए थे।

तो पिछड़ों की बात करने का अधिकार तो अखिलेश यादव को नहीं है। पिछड़ों के यदि हकदार कोई है तो वो नरेंद्र मोदी जी हैं जिन्होंने पिछड़ों की चिंता की, आयोग का गठन किया, पिछड़ों को अधिकार दिया। तो ये अखिलेश यादव को कहते हैं रपट परें कि हर गंगा, सत्ता चली गई तो अब सब याद आएंगे, सत्ता आजाएगी तो कोई नही याद आएगा। वहीं कांग्रेस नेता सुरजेवाला के विवादित बयान जो बीजेपी को वोट देने वाले वोटर्स को राक्षस कहा है उस पर पटलवार करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि अब जिसके अंदर जो होता है वो तो वही बोलेगा न, जो जैसा करता है उसके जो मन में होता है वही जुबान में आता है पालियामेंट के अंदर राहुल गांधी ने कहा मां भारती की मोदी जी ने हत्या कर दी, तो कम से कम अपने नाना को याद कर लेते, अपनी दादी को याद कर देते कि किस तरह से मां भारती को कुचलने का प्रयास किया गया, मां भारती के नागरिकों को कुचलने प्रयास किया गया। यदि शायद कांग्रेसी लोग अपना पुराना इतिहास याद रखें तो बोलने की हिम्मत नहीं है बोलने का साहस नहीं है।

REPORT- BHEEM SHANKAR..

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…