वायरल फीवर डेंगू बुखार से सीतापुर हुआ “बेहाल”…

UP Special News

सीतापुर (जनमत) :- यूपी के सीतापुर में लगातार संक्रमण बढ़ता नजर आ रहा है वायरल फीवर डेंगू बुखार मलेरिया तेजी से पनप रहा है जिस पर स्वास्थ्य महकमा लगाता समीक्षा बैठक कर मामलों पर संज्ञान ले रहा है वहीं जिला अस्पताल में बच्चों के वार्ड पर गंदगी दिखाई पड़ी और एक एक बेड पर दो दो बच्चों का इलाज चल रहा है. जो की इस बिमारी की भयावहता को जाहिर करने के लिए काफी है.  जब इस संबंध में जिला हॉस्पिटल के नोडल अधिकारी से बात की गई तो बताया कि बराबर इलाज किया जा रहा है और अभी थोड़ा कमरों का कार्य चल रहा जिससे गंदगी है हालांकि जल्द ही साफ सफाई करा दी जाएगी इसके लिए काम किया जा रहा है.

वहीँ सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि गन्दगी के ही कारण संक्रमण बढ रहा है वही स्वास्थ्य विभाग भी लापरवाह बना है बच्चो के वार्ड के सामने इतनी गंदगी होना भी कहीं न कहीं बिमारियों को न्योता दे रहा है, फिलहाल जल्द सफाई की बात जरूर कही जा रही है.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…

REPORT- ANOOP PANDEY…