IPL मैच में ड्यूटी छोड़ पंजाब के खिलाफ लखनऊ का सपोर्ट करने लगे छह पुलिस वाले

UP Special News

लखनऊ (जनमत):- बीते 30 मार्च को राजधानी के इकाना स्टेडियम में आईपीएल मैच में ड्यूटी पर तैनात 6 पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी प्वाइंट छोड़ मैच देखने चले गए| चेकिंग के दौरान इन सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी छोड़ मैच देखते हुए पाए जाने पर इन्हे तत्काल सुशांत गोल्फ सिटी थाने भेज दिया गया| सभी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है|

दरअसल, 30 मार्च को लखनऊ के ईकाना स्टेडियम LSG और पंजाब सुपर किंग के बीच आईपीएल मैच खेला गया था. इस दौरान अलग अलग चक्रों में पुलिसकर्मियों और पीएसी जवानों की ड्यूटी लगाई गई थी|संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था उपेंद्र अग्रवाल ने पुलिस कर्मियों और अधिकारियों के लिए कलर कोडिंग के पास दिए थे| इसी बीच कलर कोडिंग के लिए 6 सिपाही जिनकी ड्यूटी स्टेडियम के बाहर थी, वो मैच का लुफ्त उठाते दिखे| इन सिपाहियों के पास जो कलर कोडिंग के पास थे, वो स्टेडियम के बाहरी सुरक्षा के लिए निर्गत थे, ऐसे में जांच में वो पकड़े गए| अधिकारियों ने तत्काल उन्हें स्टेडियम से बाहर निकालते हुए सुशांत गोल्फ सिटी थाने में भेज दिया|

डयूटी छोड़ स्टेडियम में देख रहे थे मैच: ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर कानून व्यवस्था लखनऊ उपेंद्र अग्रवाल ने बताया कि, अधिकारियों द्वारा चेकिंग के दौरान अयोध्या से आईपीएल मैच की डयूटी पर आए सिपाही और पीएसी के पांच सिपाही डयूटी छोड़ स्टेडियम के अंदर मैच देख रहे थे| अयोध्या के सिपाही पर विभागीय कार्रवाई के लिए जिला पुलिस और पीएसी के सिपाहियों पर कार्रवाई के लिए कमांडेंट को पत्र लिखा गया है| इससे पहले वर्ल्ड कप मैच के दौरान लखनऊ के इकाना स्टेडियम में डयूटी छोड़ करीब पचास पुलिसकर्मियों को अफसरों ने पकड़ा था|

REPORTED BY – GAURAV UPADHYAY

PUBLISHED BY – GAURAV UPADHYAY