हरदोई(जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद हरदोई के एसपी अजय कुमार द्वारा फरियादियों/पीड़ितों और सम्भ्रान्त व्यक्तियों की कुशलता पूछने व उनसे सूचना एकत्रित कर जनपद की कानून व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से ‘हालचाल दस्ता’ का गठन किया है।इस सेल का एसपी ने निरीक्षण किया जानकारी जुटाई और विभिन्न दिशा निर्देश भी जारी किए।
एसपी अजय कुमार ने बताया कि प्रभारी मीडिया सेल फरियादियों व्यापारियों बैकों पेट्रोल पम्प स्वामियों सर्राफा व्यवसाइयों और सम्भ्रान्त नागरिकों के नाम व मोबाईल नम्बर की संकलित सूची का इन्द्राज थानावार बनाए गए रजिस्टरों में निर्धारित कालमों में कराये गए है।
“हाल-चाल दस्ता” में नियुक्त महिला आरक्षी टास्क के अनुरूप प्रदत्त मोबाईल फोन से व्यक्तियों से बात करके कुशलता पूछ रही है एवं यदि उनके द्वारा कोई महत्वपूर्ण सूचना अपराध आदि के सम्बन्ध में दी जाती है,तो तुरन्त उच्चाधिकारियों को व्हाट्स-एप से सूचित कर रही है।एसपी ने बताया कि उक्त “हाल-चाल दस्ता” में महिला आरक्षियों की नियुक्ति हेतु थाना प्रभारी / शाखा प्रभारी / प्रतिसार निरीक्षक के माध्यम से इच्छुक महिला आरक्षियों के प्रार्थना प्राप्त कर गठन किया गया है जो निरंतर चल रहा है।
Posted By:- Amitabh Chaubey Reported By:- Sunil Kumar